सीरियल 'अनुपमा' में राही ने बेची साड़ियां, घरवाले हुए खफा, अनुपमा ने दिया बेटी का साथ

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा की बेटी राही पर एक परेशानी आन पड़ी है जिसके कारण उसे साड़ियां बेचनी पड़ रही है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने राही को साड़ियां बेचते हुए देखा.

Advertisement
अनुपमा में राही बेच रही है साड़ी अनुपमा में राही बेच रही है साड़ी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा की बेटी राही पर एक परेशानी आन पड़ी है जिसके कारण उसे साड़ियां बेचनी पड़ रही है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने राही को साड़ियां बेचते हुए देखा. दरअसल, राही को अपनी डांस क्लास के लिए कुछ पैसों की जरूरत थी. वो अपनी मां अनुपमा से नाराज है जिसके कारण वो उससे पैसों की मदद नहीं मांग सकती. ऐसे में राही के पास बस एक ही रास्ता बचा और वो था साड़ियां बेचने का. 

Advertisement

राही जिस तरह साड़ियां बेच रही थी, उससे उसने अपनी डांस क्लास के लिए ठीक पैसे भी कमा लिए थे. वहीं दूसरी तरफ, शाह परिवार में बा और बाकी बच्चों ने इस बात को लेकर तमाशा खड़ा कर दिया है. लेकिन अनुपमा ने अपनी बेटी का ही साथ दिया क्योंकि उसका मानना है कि वो जो भी कर रही है वो बहुत मेहनत और ईमानदारी से कर रही है. अनुपमा इसी बीच घर के सभी बच्चों के लिए प्रार्थना भी कर रही है कि सभी अपने काम में आगे बढ़ते रहें और उसमें सफल हों. 

माही जो वहां खड़ी थी, काफी उदास हो गई थी जिसे देखकर अनुपमा उसका हौसला बढ़ाने पहुंच जाती है. अनुपमा को माही का हौसला बढ़ाता देख राही को जलन महसूस होती है और वो पूरे परिवार को उलटा सीधा बोलकर वहां से निकल जाती है. राही की साड़ी बेचने से सभी को तकलीफ है क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनकी इज्जत पर आंच आ रही है, जिसके जवाब में राही सबको खरी खोटी सुनाती है. देखना होगा कि राही और अनुपमा के बीच की ये दूरियां आखिर कब खत्म होने का नाम लेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement