पारस कल्नावत को डेट कर रहीं Nia Sharma! इस रियलिटी शो का हिस्सा बनेगी जोड़ी

हिना खान और निया शर्मा पहली दो फीमेल सेलिब्रिटीज हैं, जिनके पास मेकर्स शो का ऑफर लेकर गए. हिना खान के साथ बातचीत लगभग फाइनल है. वहीं, निया शर्मा तो शो के लिए कन्फर्म पार्टीसिपेंट हो चुकी हैं.

Advertisement
निया शर्मा, पारस कल्नावत निया शर्मा, पारस कल्नावत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का स्टेज एक बार फिर तैयार हो चुका है. डांस रियलिटी शो का 10वां सीजन आने वाला है. शो के मेकर्स इस बार माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही को जज के रूप में लेकर आने वाले हैं. टीम कई सेलेब्स संग बातचीत कर रही है. तीन एक्टर्स लगभग कन्फर्म हो चुके हैं. हालांकि, अभी इन तीनों की तरफ से शो में पार्टीसिपेट करने को लेकर कोई बयान नहीं आया है. 

Advertisement

निया-पारस की बन सकती है जोड़ी
हिना खान और निया शर्मा पहली दो फीमेल सेलिब्रिटीज हैं, जिनके पास मेकर्स शो का ऑफर लेकर गए. हिना खान के साथ बातचीत लगभग फाइनल है. वहीं, निया शर्मा तो शो के लिए कन्फर्म पार्टीसिपेंट हो चुकी हैं. इसके अलावा पारस कल्नावत भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. पारस कल्नावत आजकल टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में नजर आ रहे हैं. यह समर का रोल प्ले करते दिख रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि पारस कल्नावत का सीरियल में किरदार डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में दिखाया गया है. ऐसे में एक्टर के लिए 'झलक दिखला जा 10' का हिस्सा बनना काफी अद्भुत एक्स्पीरियंस होने वाला है. 

निया शर्मा और हिना खान ने अभी तक शो में अपनी मौजूदगी कन्फर्म नहीं की है. टीवी पर अबतक दोनों ने जो काम किया है, उसकी अगर बात करें तो दोनों ही कई रियलिटी शोज का हिस्सा बनती नजर आ चुकी हैं. हिना खान ने रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 8' में हिस्सा लिया था. यह शो साल 2017 में आया था. इसके बाद हिना खान 'बिग बॉस' के 11वें सीजन में भी नजर आई थीं. आखिरी बार हिना खान सुपरनैचुरल शो 'नागिन 5' में दिखी थीं. इसके बाद 'बिग बॉस 14' में हिना खान दो हफ्तों के लिए घर में आई थीं. 

Advertisement

वहीं, अगर निया शर्मा की बात करें तो इन्होंने अपनी पहचान 'नागिन 4' के बनाई. दर्शकों को निया 'नागिन' के रूप में बेहद पसंद आई थीं. निया शर्मा भी 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 8' में नजर आई थीं. इसके अलावा निया शर्मा साल 2020 में आए 'फियर फेक्टरः खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया 2020' शो जीत भी चुकी हैं. निया शर्मा अक्सर ही अपने बोल्ड और ग्लैमरस अवतार के लिए सुर्खियों में आती रहती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement