पति के साथ एक्ट्रेस ने किया ऐसा योगा, वायरल हुआ VIDEO

एक्ट्रेस आशका गोराडिया का अपने पति के साथ एक वीडियो सुर्खियों में है. इसमें वे एक्रोयोगा करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
आशका गोराडिया-ब्रेंट गोबले 	आशका गोराडिया-ब्रेंट गोबले

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और नागिन फेम एक्ट्रेस आशका गोराडिया का अपने पति ब्रेंट गोबले के साथ एक वीडियो सुर्खियों में है. इसमें वे ब्रेंट के साथ एक्रोयोगा करती नजर आ रही हैं.

आशका और उनके पति दोनों ही फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. एक्रोयोगा करते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- @ibrentgoble ❤️ #trust #balance #onelove#acroyoga #yoga

Advertisement

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट आशका गोराडिया ने की शादी, देखें PHOTOS

वायरल वीडियो में एक्ट्रेस पति ब्रेंट के पैरों से सपोर्ट लेकर हवा में योगा फॉर्म्स कर रही हैं. वे अपने flexible मूव्ज दिखा रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है. ये वीडियो काफी हैरतअंगेज बन पड़ा है.

जिस बैलेंस के साथ ब्रेंट आशका का बॉडी वेट उठा रहे हैं वो कमाल का है. ब्रेंट ने आशका के हाथ पकड़े हुए हैं. वहीं एक्ट्रेस के बैक को ब्रेंट ने अपने पैरों से सपोर्ट दे रखा है. जिस कॉन्फिडेंस के साथ आशका हवा में योगा फॉर्म्स कर रही हैं, वह दर्शाता है कि उनका फिटनेस लेवल बेहद शानदार है.

इश्कबाज के इस एक्टर ने जापान में सबके सामने किया 'किस', हुए ट्रोल

आशका-ब्रेंट के इस योगा वीडियो की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे. बता दें, इनकी शादी पिछले साल 3 दिसंबर को अहमदाबाद में हुई थी. अक्सर दोनों बाहर हॉलिडे पर जाते रहते हैं. जिसकी तस्वीरें वे फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement