Naagin 6, February 19 Written Update: शुरू हुआ असुरों की बर्बादी का सिलसिला, शेष नागिन का शिकार बनेगा ऋषभ!

पिछले एपिसोड में हमने देखा कि शेष नागिन गलती से प्रथा के मैनेजर को असुर समझ लेती है और उससे मिलने पहुंच जाती है. शनिवार एपिसोड की शुरूआत शेष नागिन के विकराल रूप से हुई. देश के बदले की आग में जल रही शेष नागिन गलती से मैनेजर को मार देती है.

Advertisement
महक चहल, सिंबा नागपाल महक चहल, सिंबा नागपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • बच गई प्रथा की जॉब!
  • शेष नागिन ने किया असुर का खात्मा

Naagin 6, February 19 Written Update: नागिन 6 के लेटेस्ट एपिसोड में हमें बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिले. शेष नागिन (महक चहल) ने असुरों के विनाश का सिलसिला शुरू कर दिया है. वहीं ऋषभ गुजराल (सिंबा नागपाल) के मन में प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) के लिये प्यार उमड़ता दिखाई दे रहा है. चलिये जानते हैं कि नागिन 6 के शनिवार एपिसोड में क्या-क्या खास देखने को मिला. 

Advertisement

शेष नागिन का शिकार बना मैनेजर 
पिछले एपिसोड में हमने देखा कि शेष नागिन गलती से प्रथा के मैनेजर को असुर समझ लेती है और उससे मिलने पहुंच जाती है. शनिवार एपिसोड की शुरुआत शेष नागिन के विकराल रूप से हुई. देश के बदले की आग में जल रही शेष नागिन गलती से मैनेजर को मार देती है. वहीं जब वो ये बात खुशी-खुशी प्रोफेसर को बताने पहुंती है, तो प्रोफेसर कहता है कि असली असुर अभी जिंदा है. तुमने गलत शख्स को मार दिया है. प्रोफेसर की बात सुनने के बाद शेष नागिन दोबारा से गुजराल परिवार पहुंचती है और अपने मकसद को पूरा करने में लग जाती है. 

ऋषभ के ससुर को बनाया निशाना 
शेष नागिन असली असुर का पता लगाने के लिये गुजराल परिवार में बहुत से नाग छोड़ देती है. इस दौरान उसे पता चल जाता है कि नकली टांग वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि ऋषभ-रितेश का होने वाला ससुर है. ये जानने के बाद वो देश के दुश्मन को मारने की कोशिश करती है, लेकिन पहली बार में कामयाब नहीं हो पाती.

Advertisement

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: क्यों शिबानी दांडेकर का ब्राइडल लुक देख लोगों ने उन्हें समझा प्रेग्नेंट? जानें तस्वीर का सच

बच गई प्रथा की जॉब
रितेश गुजराल (अभिषेक वर्मा) अपने बड़े भाई ऋषभ से प्रथा की नौकरी बचाने के लिये कहता है. भाई की जिद के आगे ऋषभ झुक जाता है और प्रथा को नौकरी से आउट होने से बचा लेता है. हालांकि, प्रथा को देख कर ऋषभ के मन में उसके लिये सॉफ्ट फीलिंग आने लगती हैं. रिंग सेरेमनी के दौरान भी ऋषभ की नजरें प्रथा पर होती हैं. 

ग्लैमरस लुक में Rani Chatterjee ने लगाई आग, देखते ही हो जाएगा 'इश्क वाला लव'

ऋषभ की मां-ससुर कर रहे हैं देश बर्बाद
लेटेस्ट एपिसोड में शेष नागिन को ये पता चल जाता है कि देश की बर्बादी में ऋषभ के ससुर और उसकी मां सीमा का हाथ है. ये जानने के बाद शेष गानिग गुस्से से आग बबूला हो जाती है और उन्हें मारने का प्लान बनाती है. मौका देखकर शेष नागिन ऋषभ के ससुर की जान ले लेती है. पर मरने से पहले वो उसे बताता है कि इस गेम में कई और भी लोग शामिल हैं. 

शेष नागिन का शक ऋषभ पर जाता है. अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि क्या शेष नागिन ऋषभ को मारने में कामयाब होती है? या फिर वो अपनी जान बचा लेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement