Bigg Boss 14: दाने-दाने को मोहताज हुए घरवाले, निक्की ने खाया बर्गर

बिग बॉस 14 में घरवालों के साथ बिग बॉस काफी सख्त रवैया अपनाते नजर आ रहे हैं. इस समय घर में सभी सदस्यों को बिग बॉस ने दंड दिया है और उन्हें उनकी पर्सनल चीजों से भी वंछित कर दिया है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

बिग बॉस 14 में घरवालों के साथ बिग बॉस काफी सख्त रवैया अपनाते नजर आ रहे हैं. इस समय घर में सभी सदस्यों को बिग बॉस ने दंड दिया है और उन्हें उनकी पर्सनल चीजों से भी वंछित कर दिया है. ऐसे में घरवाले झुलझुलाए नजर आ रहे हैं और एक दूसरे से बहस कर रहे हैं. 

अभिनव ने रुबीना से कहा अब खेलेंगे अपना-अपना गेम- दुनियाभर के लोगों का ताना सुनने के बाद अब अभिनव ने अपना मन बदल लिया है. उन्होंने रुबीना को साफतौर पर कह दिया है कि अब वे अपना गेम खेलें और अभिनव भी अब रुबीना की तरफदारी नहीं करेंगे और अपना गेम खुद खेलेंगे. 

Advertisement

बढ़ी घरवालों की मुश्किलें- घरवालों को टास्क ठीक तरह से ना करने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. घर के सभी सदस्यों के पर्सनल सामान भी छीन लिए गए हैं. अब उन्हें रोजमर्रा की बेसिक चीजों के लिए भी काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है. 

राखी ने खाया अभिनव का झूठा- राखी सावंत का प्यार अभिनव शुक्ला को लेकर बढ़ता नजर आ रहा है. अभिनव के पास एक सेब था. राखी ने अभिनव के मुंह से निकला सेब खाया और कहा कि ऐसा करने से दोनों के बीच का प्यार बढ़ेगा. हालांकि अभिनव ने उनकी बात से इत्तेफाक नहीं रखा और कहा कि झूठा खाना गलत होता है.

 

स्वादिष्ट व्यंजन देख खुला रह गया घरवालों का मुंह- बिग बॉस 14 में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ घरवालों का भूख के मारे बुरा हाल है वहीं उनके सामने स्वादिष्ट व्यंजन लाकर रख दिए गए हैं. ऐसे में घरवाले अपने आप को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

निक्की ने लिए पूरे मजे- निक्की तंबोली आखिरकार एक बार फिर से बहकावे में आ गईं और उन्होंने फिर से एक बार अपनी अपोजिट टीम का साथ दिया जिसमें रुबीना और अभिनव थे. उन्होंने वॉशरूम यूज किया और मेकअप भी किया. इसके अलावा उन्होंने बर्गर भी जमकर खाया. 

राहुल ने कहा रुबीना के पास घमंडी होने की लाइफ टाइम मेंबरशिप- रुबीना और राहुल एक बार फिर से लड़ाई करते हुए नजर आए. दोनों अपनी-अपनी टीम के कैप्टन थे. राहुल इस बात पर रुबीना से खफा नजर आए कि उन्होंने उनकी टीम की कंटेस्टेंट निक्की को बरगला दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement