Advertisement

टीवी

मालदीव में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एन्जॉय कर रहीं सना खान, शेयर कीं Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को एन्जॉय कर रही हैं. सना अपने हसबैंड अनस सैयद संग मालदीव वेकेशन पर हैं और लगातार फैंस के साथ अपने वेकेशन के वीडियो और फोटोज शेयर कर रही हैं. 
 

  • 2/10

शोबिज से दूर होने के बाद भी सना सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. फैंस भी उन्हें खूब प्यार देते हैं. सना के मालदीव वेकेशन के सभी वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. 

  • 3/10

सेलेब्स मालदीव जाएं और वहां फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एन्जॉय ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. इसी प्रथा को कायम करते हुए सना खान ने मालदीव की खूबसूरत लोकेशन के बीच फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को जमकर एन्जॉय किया. 

 

 

Advertisement
  • 4/10

सना ने फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के मजे लेते हुए अपने इंस्टा हैंडल पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिनसे साफ जाहिर है कि वो अपने हसबैंड के साथ कितना खूबसूरत टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

  • 5/10

इस फोटो में सना समंदर की लहरों के बीच सुकून के पल बिताती हुई नजर आ रही हैं. सना ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, "अगर मैं शब्दों में बयां कर पाती कि यह आईलैंड कितना ब्राइब्रेंट है."

  • 6/10

इसके अलावा सना ने अपना एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो स्विमिंग पूल में अपना बैलेंस खोते हुए नजर आ रही हैं. सना का यह वीडियो फैंस को भी काफी मजेदार लग रहा है और वो कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 
 

 

 

Advertisement
  • 7/10

इससे पहले सना ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. फोटो में सना लाइट पर्पल कलर का बुर्का पहने बीच पर रिलैक्स करते हुए नजर आ आई थीं.  

  • 8/10

मालदीव की खूबसूरत लोकेशन से सना ने बुर्के में अलग-अलग पोज में कई तस्वीरें शेयर की थीं. इसके साथ सना ने कैप्शन लिखा था, "बीच पर रिलैक्स करते हुए, और हां मियां बीच से थक गए मेरी फोटोज क्लिक करते करते." 

  • 9/10

बता दें कि सना खान ने नवंबर 2020 में अनस सैयद से निकाह किया था. सना की शादी की तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सना ने जब से शोबिज को अलविदा कहा है वो हमेशा बुर्के और हिजाब में नजर आती हैं. 

Advertisement
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- @sanakhaan21

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement