Advertisement

टीवी

ये कंटेस्टेंट्स हुए कंफर्म, Bigg Boss 15 के जंगल में कौन किसपर पड़ेगा कितना भारी?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • 1/10

जंगल थीम पर बेस्ड बिग बॉस 15 जल्द ही 2 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. बिग बॉस को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फैंस की एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए मेकर्स धीरे-धीरे बिग बॉस 15 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा कम ही देखने को मिला है, जब मेकर्स ने शो शुरू होने से पहले ही कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील किए हो. मेकर्स अब तक 9 कंटेस्टेंट्स के बारे में जानकारी दे चुके हैं. आइए आपको बताते हैं बिग बॉस 15 में शामिल होने वाले ये कंटेस्टेंट्स कौन हैं और कौन किस पर कितना भारी पड़ सकता है. 

  • 2/10

करण कुंद्रा

पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा बिग बॉस 15 में शामिल होने जा रहे हैं. मेकर्स ने करण का नाम तो रिवील नहीं किया है, लेकिन हाल ही जारी किए गए शो के प्रोमो वीडियो में करण कुंद्रा की झलक देखने को मिली है, जिसके बाद से उनकी एंट्री शो में कंफर्म मानी जा रही है. करण की पर्सनालिटी बेहद स्ट्रॉन्ग है. फिजिकली और मेंटली करण हर तरह से स्ट्रॉन्ग हैं. करण की फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है. ऐसे में वो दूसरे खिलाड़ियों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. 

  • 3/10

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 के नए प्रोमो में तेजस्वी की भी झलक दिखाई गई है. तेजस्वी बेहद जॉली नेचर की खुशमिजाज एक्ट्रेस हैं. जब टास्क की बारी आती है तो तेजस्वी सभी भर भारी पड़ती हैं. बिग बॉस से पहले तेजस्वी खतरों के खिलाड़ी शो में नजर आई थीं. तेजस्वी इस शो का एंटरटेनमेंट फैक्टर थीं. अपनी पूरी जर्नी में उन्होंने ऑडियंस को अपनी फनी बातों से खूब हंसाया था. टास्क में भी तेजस्वी शानदार परफॉर्म करती थीं. ऐसे में बिग बॉस 15 में तेजस्वी अपने हंसमुख और जॉली नेचर के चलते फैंस के दिलों पर राज कर सकती हैं और दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ सकती हैं. 

Advertisement
  • 4/10

 प्रतीक सहजपाल

बिग बॉस 15 के सबसे पहले कंफर्म कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल के गेम और उनके अंदाज के तो लोग पहले ही कायल हो चुके हैं. प्रतीक शो में अपने इमोशंस, फीलिंग्स को खुलकर सबके सामने रखते देखे गए हैं. यही वजह है कि फैन्स भी उनसे सबसे ज्यादा कनेक्ट कर पाते हैं. प्रतीक कई सेलेब्स के भी फेवरेट बन गए हैं. ऐसे में उन्हें सेलेब्स भी सपोर्ट करते हुए दिखाई दे सकते हैं. बिग बॉस ओटीटी की तरह बिग बॉस 15 में भी प्रतीक अपने गेम और दमदार पर्सनालिटी के चलते शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक साबित हो सकते हैं. 

  • 5/10

सिम्बा नागपाल 

शक्ति फेम एक्टर सिम्बा नागपाल को भी नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है. सिम्बा टीवी के सबसे हैंडसम एक्टर में शुमार किए जाते हैं. लड़कियों के बीच सिम्बा की बड़ी पॉपुलैरिटी है. सिम्बा अपनी शानदार फिजिक्स और गुड लुक्स से बिग बॉस 15 का टेंपरेचर हाई कर सकते हैं और दर्शकों को उनके लिए वोट करने पर मजबूर कर सकते हैं. 
 

  • 6/10

निशांत भट्ट

बिग बॉस ओटीटी में निशांत भट्ट के गेम को जिसने भी देखा वो उनके गेम का कायल हो गया. निशांत को बीबी ओटीटी के सबसे बड़े गेमर का खिताब दिया गया था. ऐसे में निशांत अपनी स्ट्रैटेजी, सूझबूझ और गेम प्लान से इस शो में भी सभी कंटेस्टेंट्स पर हावी पड़ सकते हैं.  
 

Advertisement
  • 7/10

शमिता शेट्टी

शमिता शेट्टी बिग बॉस की सबसे फेवरेट और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में सामने आई हैं. शमिता की दमदार पर्सनालिटी को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें एक बार फिर बिग बॉस 15 में धूम मचाने का चांस दिया है. जिस तरह शमिता ने बीबी ओटीटी में अपनी समझदारी और बेबाक पर्सनालिटी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था ऐसे में वो सलमान खान के शो में भी अपनी दमदार शख्सियत से दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ती दिखाई दे सकती हैं. 

  • 8/10

डोनल बिष्ट

फेमस टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी बिग बॉस 15 के लिए कंफर्म हो चुकी हैं. डोनल रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. ऐसे में डोनल अपने ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज से बिग बॉस 15 के घर का टेंपरेचर हाई कर सकती हैं और अपने लुक्स और अदाओं से फैंस के दिलों को जीत सकती है. 

  • 9/10

उमर रियाज

आसिम रियाज के भाई उमर रियाज बिग बॉस 15 का हिस्सा हैं. उमर रियाज ने अभी शो में एंट्री भी नहीं की है और पहले से ही वो ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे हैं. सोशल मीडिया पर आसिम के फैंस उमर को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, उमर रियाज ने भी बाकी कंटेस्टेंट्स को चुनौती दे दी है कि कोई उन्हें डॉक्टर समझकर हल्के में ना ले. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आसिम की तरह उमर भी पॉपुलैरिटी के मामले रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 10/10

अफसाना खान

फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी बिग बॉस 15 के लिए कंफर्म हो चुकी थीं. अफसाना शो की एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं. लेकिन नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती शाम होटल के रूम में अफसाना को पैनिक अटैक आया, जिसके बाद उन्होंने शो करने से इनकार दिया.अब देखने वाली बात होगी कि आगे जाकर अफसाना वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में एंट्री करती हैं या नहीं. 

 

(फोटो क्रेडिट- सभी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement