Advertisement

टीवी

बिग बॉस को यूजर्स की सलाह, शो का नाम बदलकर रख दो 'एजाज खान शो'

aajtak.in
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 14 में कुछ दिनों से एजाज खान की काफी चर्चा है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनका बचाव किया और अब सोमवार के एप‍िसोड में फराह खान ने उनका जबरदस्त स्टैंड लिया. एजाज खान का बचाव कर रहे दोनों सेलेब्स दूसरे घरवालों को लताड़ लगाते नजर आए. एजाज के लिए दोनों सेलेब्स के इस स्पेशल ट्रीटमेंट से कहीं ना कहीं ये लगता है कि शो में एजाज का मेकओवर करने की कोश‍िश हो रही है. जानें वे अहम मुद्दे जिसपर हुई बहस. 
 

  • 2/9

दरअसल पिछले हफ्ते पव‍ित्रा पुनिया ने एजाज के साथ काफी बुरा बर्ताव किया. एजाज के कैप्टेंसी से नाराज पव‍ित्रा उनपर काफी भड़क गई थीं. इसी बात को लेकर एजाज के साथ उनकी बहसबाजी हुई जो कि हाथापाई तक उतर आई. पव‍ित्रा ने एजाज को कोहनी से धक्का दे दिया. 
 

  • 3/9

इस बात को सलमान ने वीकेंड का वार में उठाया. पव‍ित्रा ने अपने किए पर माफी मांगी. लेक‍िन सलमान यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स को इस बवाल पर कुछ ना बोलने के लिए डांट-फटकार लगाई. उन्होंने एजाज के साथ हुए इस बर्ताव के लिए घरवालों की चुप्पी को गलत बताया. 
 

Advertisement
  • 4/9

गौर करने वाली बात ये रही कि भले ही पव‍ित्रा ने आक्रोश दिखाया लेक‍िन एजाज ने भी अपना अग्रेसन दिखाया था. उन्होंने भी पव‍ित्रा के साथ बहस की, आवाज ऊंची की पर उनपर कोई सवाल नहीं उठाया गया. शो में वे सबसे सीन‍ियर आर्ट‍िस्ट हैं इस बात को बार-बार कंटेस्टेंट्स को याद दिलाया जा रहा है. 
 

  • 5/9

जैस्मिन वाला मुद्दा ले लें तो ए‍क टास्क में जैस्मिन ने एजाज को मजाक-मस्ती में कुछ कह दिया. इसपर कहा गया कि वे सीन‍ियर हैं, उम्र में भी बड़े हैं उनसे इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. जैस्मिन ने एजाज से माफी मांगी पर एजाज ने उनकी माफी स्वीकार नहीं की उल्टा कहा कि आप दिल से शर्म‍िंदा नहीं है जबकि जैस्मिन ने ये भी कहा क‍ि उनका मकसद एजाज को दुख पहुंचाना नहीं था. उन्होंने मजाक मजाक में वो बात बोल दी थी. इस बात पर चर्चा हुई.
 

  • 6/9

अब आते हैं जान कुमार सानू पर. जान ने एक टास्क के समय एजाज को गाली दे दी थी जिसके लिए उन्होंने उसी शो में पर्सनली एजाज से माफी भी मांगी. पर वीकेंड का वार में इस पर फिर सवाल उठे. सलमान ने जान को समझाया और एजाज को संयम व्यक्त‍ि होने का टैग दिया. 
 

Advertisement
  • 7/9

देखा जाए तो एजाज द्वारा जान को दिया गया टास्क भी ठीक नहीं था. जब जान ने एजाज के साथ गाली-गलौच की तब एजाज भी भड़क उठे थे. उन्होंने भी जान से दो बातें कही थी. भले ही जान के एक्शन पर ये उनका रिएक्शन था पर उनकी टास्क वाली हरकत को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. 
 

  • 8/9

शो में एजाज शुरू से ही अकेले नजर आए हैं. उनकी मानस‍िक स्थ‍ित‍ि को घरवालों ने कमजोर बताया है लेक‍िन इसपर कभी किसी ने टारगेट नहीं किया. पर शो में सलमान और फराह के बर्ताव से ऐसा ही लगता है कि वे घरवालों के सामने एजाज के इमोशनल वीकनेस को टारगेट ना करने की सलाह दे रहे हैं.
 

  • 9/9

सोमवार को जब फराह खान आईं तो उन्होंने भी एजाज का फुल सपोर्ट किया. घरवालों को काफी कुछ सुनाया. दर्शकों के मुताब‍िक बीते कुछ दिनों से शो में एजाज को लेकर हुए ड्रामा को देख यही लगता है कि शो एजाज के मेकओवर में लगा है. एजाज की पर्सनालिटी को अच्छा और सबसे बेहतर दिखाने की कोश‍िश में लगे हुए हैं.  

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement