Advertisement

टीवी

TRP: अनुपमा का जलवा बरकरार, टॉप 5 में फिर आया तारक मेहता का उल्टा चश्मा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • 1/7

हर हफ्ते अपने फेवरेट सीरियल की टीआरपी जानने का क्रेज सभी को रहता है. अब इस हफ्ते की टीआरपी भी रिलीज कर दी गई है. अपना बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड जारी रखते हुए अनुपमा ने नंबर 1 स्पॉट कायम रखा है.

  • 2/7

रुपाली गांगुली का ये सीरियल दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. कहानी में आ रहे नए मोड भी फैन्स के कनेक्शन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. पिछले कई हफ्तों से अनुपमा टॉप पर बरकरार है. सीरियल के 9161 इंप्रेशन हैं.

  • 3/7

कुछ ही समय पहले शुरू हुआ सीरियल इमली को भी दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. इमली और अनुपमा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. टीआरपी के मामले में इमली को दूसरा पायदान मिला है. इस शो के 7223 इप्रेंशन हैं.

Advertisement
  • 4/7

इस समय टीआरपी के लिहाज से स्टार प्लस का परफॉर्मेंस गजब का चल रहा है. टॉप 3 शोज इसी चैनल के हैं और दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं. तीसरे नंबर पर नील भट्ट का शो 'गुम है किसी के प्यार में' देखने को मिल रहा है. शो को इस हफ्ते 7106 इंप्रेशन मिल गए हैं.

  • 5/7

एक समय जी टीवी का कुंडली भाग्य नंबर 1 पर ट्रेंड किया करता था. टीआरपी के मामले में भी ये शो तमाम सीरियल से काफी आगे दिखता था. लेकिन अनुपमा के आते ही ये ट्रेंड बदला और शो की टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिली. इस हफ्ते कुंडली भाग्य को 6849 इंप्रेशन मिले.
 

  • 6/7

दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो तारक मेहता ने फिर टॉप 5 में अपनी वापसी कर ली है. पोपट लाल के शादी वाले प्लाट ने कहानी को ना सिर्फ मजेदार बनाया, बल्कि टीआरपी दिलवाने में भी काफी मदद की.

Advertisement
  • 7/7

वैसे देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है. हर तरह का सीन पलट दिया गया है, लेकिन शो को टीआरपी चार्ट में अपना स्थान नहीं मिल पा रहा है. शो टॉप 5 से लगातार बाहर ही चल रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement