Advertisement

टीवी

हीरोईन नहीं बन पाने का अर्चना पूरन सिंह को मलाल? C-Grade फिल्में करके चलाया घर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • 1/8

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी को 33 साल हो चुके हैं. मगर ज्यादातर सेलिब्रिटी कपल्स की तरह उन्हें भी अपनी शादी में एक मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था. कई बार दोनों ने इसके बारे में खुलकर बात भी की हैं. हाल ही में अर्चना के यूट्यूब चैनल पर कपल ने एक बार फिर मुश्किल दिनों को याद किया.

  • 2/8

कपल ने खुलकर बताया कि कैसे अर्चना ने घर चलाने और खाना-पानी लाने के लिए 'सी-ग्रेड, चीप फिल्में' की थीं. दूसरी ओर, परमीत ने फिल्म इंडस्ट्री में लीड रोल का इंतजार किया और सबऑप्टिमल रोल्स नहीं लिए, क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे उनका सफर पटरी से उतर सकता है. इस चक्कर में परमीत सेठी को अपने करियर में सफलता काफी वक्त बाद मिली थी.

  • 3/8

वीडियो में बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने पति परमीत से बात करते हुए कहा, 'जब मैंने तुमसे शादी की, तो मैं सोचती थी 'हां, मैं ही कमाने वाली हूं'. लेकिन कहीं न कहीं मैंने अपनी स्त्रीत्व वाली साइड को दबा दिया था, जो चाहती थी कि कोई मुझे सपोर्ट करे, कोई ऐसा हो जिस पर मैं भरोसा कर सकूं और जिसकी तरफ देखकर प्रेरित होऊं, ठीक वैसे ही जैसे मेरी मां मेरे पिता को देखती थीं. यह सब मेरे अंदर चल रहा था. उस समय मुझे पता नहीं था कि यह मेरे अंदर हो रहा है. शायद मैं तुम्हें भी मिक्स्ड सिग्नल भेज रही थी, क्योंकि कभी मैं कहती कि कमाई का कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कभी तुम्हें प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट करने के लिए उकसाती और कमाने के लिए कहती.'

Advertisement
  • 4/8

अर्चना ने आगे स्वीकार किया कि उन्होंने मुंबई में सर्वाइव करने और किचन चलाने के लिए सी-ग्रेड फिल्में की हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा एक मंत्र था कि मैं कभी काम को ना नहीं कहती. अब मैं कुछ कामों को ना कहने लगी हूं. उसका नतीजा यह हुआ कि मैंने बहुत बुरी फिल्में कीं. मैंने सी-ग्रेड फिल्में कीं, क्योंकि मेरा माइंडसेट था कि घर में रोटी-बटर तो पहुंचाना है. उस समय मुझे लगता था कि अगर तुम आगे बढ़ते तो मुझे वह काम नहीं करना पड़ता.'

  • 5/8

परमीत ने अपना नजरिया शेयर करते हुए बताया कि वे अर्चना से सात साल छोटे हैं, इसलिए करियर बनाने में उन्हें समय लगा. उन्होंने कहा, 'उस समय मेरा पॉइंट ऑफ व्यू था कि तुम्हारा करियर तो पहले से चल चुका था, लेकिन मेरा करियर बन रहा था, और मुझे लगता था कि अगर मैं एक गलत कदम उठा तो इंडस्ट्री से पूरी तरह बाहर हो जाऊंगा. मैं सबसे लंबे समय तक हीरो बनने की कोशिश कर रहा था.'

  • 6/8

इसपर अर्चना ने तर्क दिया, 'मैं भी हीरोइन बनना चाहती थी.' परमीत ने उन्हें समझाया, 'लेकिन तुम मुझसे सात साल बड़ी थीं और करियर में मुझसे आगे थीं.' बाद में अर्चना ने अपनी गलती मानी और अपने सफर पर विचार करते हुए कहा, 'मुझे याद रखना चाहिए था कि तुम मुझसे सात साल पीछे हो.'

Advertisement
  • 7/8

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं सोच रही थी कि मैं भी हीरोइन बनना चाहती हूं, लेकिन जब वह नहीं हुआ, तो मैंने विविधता अपनाई, मैं एंकर बनी, कॉमिक लेडी बनी, साइड रोल्स किए, बुरी फिल्में कीं, सी-ग्रेड फिल्में, चीप फिल्में कीं, लेकिन मैंने अपनी गरिमा बनाए रखी. अगर मैंने उस सबमें अपनी गरिमा नहीं बनाए रखी होती, तो आज मैं जहां हूं, वहां नहीं होती.'

  • 8/8

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने 1992 में चोरी-चुपके शादी की थी. इसके बाद उन्होंने 4 सालों तक अपने परिवारों समेत दुनियाभर से इस बात को छिपाया. 38 साल से साथ रह रहे कपल के दो बेटे हैं. अर्चना और परमीत का बॉन्ड और प्यार आज भी पहले जैसा है.

All Photos: Instagram/@archanapuransingh

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement