Advertisement

टीवी

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अदिती मलिक ने शेयर कीं फोटोज, आने वाले मेहमान के लिए लिखा नोट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस अदिती मलिक जल्द ही बेबी को जन्म देने वाली हैं. इस मौके को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में अदिती मलिक ने पति मोहित मलिक संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया है. 

  • 2/9

वह इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही मोहित संग फोटोज में अदिती की बॉन्डिंग जबरदस्त नजर आ रही है. इन फोटोज को अदिती ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

  • 3/9

इसके साथ ही अदिती ने आने वाले नन्हे मेहमान के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. अदिती लिखती हैं कि डियर बेबी, आप एक ऐसे वक्त में इस दुनिया में आने वाले हो जो किसी ने नहीं देखा. काफी मुश्किलों भरा है और समस्या भी बड़ी है. वायरल हवा में है, लेकिन आप याद रखना, हम दोनों आपके लिए हमेशा होंगे और आपको इससे बचाकर भी रखेंगे. 

Advertisement
  • 4/9

अदिती आगे लिखती हैं कि मम्मी-पापा आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपने हमारी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है और आपके आने के बाद अभी और बदलनी है. आपको ढेर सारा प्यार, मोहित और अदिती. 

  • 5/9

इसके अलावा अदिती लिखती हैं कि मैं खुद को शांत रखने की कोशिश कर रही हूं और रख भी रही हूं. मैं खुद को समझा रही हूं कि मैं तैयार हूं. मैं खुद को बता रही हूं कि मैं मजबूत हूं. यह एक खूबसूरत जर्नी है मेरे लिए. 

  • 6/9

अदिती लिखती हैं कि इस क्रिएशन के बारे में सोचकर मैं यह भी जान पा रही हूं कि बेबी के आने को लेकर एक महिला के अंदर कितने सारे इमोशन्स और घबराहट होती है जो इस समय मेरे अंदर भी बढ़ रही है. 

Advertisement
  • 7/9

अदिती आगे लिखती हैं कि यह एक शानदार जर्नी रही है, एक महिला होने के नाते मैं समझ पा रही हूं. शुक्रगुजार हूं कि मैं महिला हूं और इस फेज को एन्जॉय कर पा रही हूं. 

  • 8/9

अदिती ने लिखा कि मैं अपनी बॉडी इस नन्हे मेहमान संग शेयर कर पा रही हूं, खुद को भाग्यशाली मानती हूं. यह नन्हा मेहमान जल्द ही इस दुनिया में कदम रखने वाला है. 

  • 9/9

बता दें कि मोहित मलिक भी बेबी के आने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अदिती संग इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement