Advertisement

टीवी

'अटेंशन पाने के लिए कपड़े उतारती हूं...' भद्दे कमेंट्स पर Nia Sharma का करारा जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस निया शर्मा का बेबाक अंदाज और ग्लैमरस अवतार अक्सर चर्चा में रहता है. हालांकि, इस कारण से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. ड्रेसिंग के चलते कई बार उन्हें वल्गर कमेंट्स भी सुनने पड़े हैं.
 

  • 2/8

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निया शर्मा ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर किए गए कमेंट्स पर रिएक्ट किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि वो ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया.

  • 3/8

निया ने कहा- 'मोस्टली कपड़ों को लेकर मेरे बारे में कुछ अच्छा बोला नहीं गया है. और मैं इसे एक्सेप्ट करती हूं. 'अटेंशन के लिए, न्यूज में रहने के लिए मैं अपने कपड़े उतराती हूं.' ये सब कहां से आया. मैं 10 साल से अटेंशन ही ले रही हूं क्या.' 

Advertisement
  • 4/8

'मैंने पर्याप्त काम किया है. मैं पर्याप्त फेमस हूं. ये समझना होगा कि मेरे कपड़े अटेंशन पाने का या खबरों में रहने का रास्ता नहीं हैं. ये मेरा एजेंडा नहीं है.'
 

  • 5/8

आगे निया ने कहा- 'एक निश्चित तरीके से ड्रेसअप होना मुझे पसंद है. स्लट शेमिंग, नंगा बोलना, गंदा बोलना पता नहीं ये कहां तक जाएगा. अब तो लोगों को इसको एक्सेप्ट कर लेना चाहिए क्योंकि मैं तो नहीं बदल रही हूं.'

  • 6/8

इसके अलावा निया ने ये भी कहा कि सॉन्ग दो घूंट में जो उन्होंने कपड़े पहने वो उनका डिशिजन नहीं था. ये प्रोडेक्शन टीम की तरफ से कहा गया था. बता दें कि गाने में निया ने जो ड्रेसेज कैरी की हैं, वो काफी चर्चा में हैं. 

Advertisement
  • 7/8

मालूम हो कि पिछली बार निया को शो बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. यहां वो 24 घंटे तक रुकी थीं. निया की एंट्री और एग्जिट खूब चर्चा में रही थी. 

  • 8/8

फोटोज- निया शर्मा इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement