टीवी की संस्कारी बहू रुबीना दिलैक रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. वो अपनी खूबसरती और सिजलिंग स्टाइल स्टेटमेंट से हर किसी को क्लीन बोल्ड कर देती हैं.
(Photo: Instagram @rubinadilaik)
38 साल की रुबीना ने अब पिंक बिकिनी में अपनी कुछ किलर तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज और लुक से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
(Photo: Instagram @rubinadilaik)
लेटेस्ट फोटोज में रुबीना दिलैक पिंक रिवीलिंग बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. वो पति संग हसीन वादियों के बीच झरने के नीचे चिल करती हुई और सुकून के पल बिताती नजर आईं.
(Photo: Instagram @rubinadilaik)
पिंक कलर की बिकिनी संग रुबीना ने मेकअप काफी मिनिमल रखा. छोटे ईयरिंग और बालों में बन बनाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. बिकिनी बॉटम संग एक्ट्रेस ने स्कार्फ भी कैरी किया.
(Photo: Instagram @rubinadilaik)
बिकिनी में रुबीना ने काफी ग्रुसफुली पोज दिए हैं. उनका हर एक पोज फैंस को पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस के एलेक्ट्रिफाइंग लुक ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है.
(Photo: Instagram @rubinadilaik)
रुबीना की ये जापान वेकेशन की तस्वीरें हैं. उनकी फोटोज देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस ने हॉलीडे पर पति अभिनव शुक्ला संग कितना खूबसूरत टाइम स्पेंड किया है.
(Photo: Instagram @rubinadilaik)
रुबीना की तारीफ करते फैंस थक नहीं रहे हैं. कोई उन्हें हॉट बेब बता रहा है तो कोई फायर कह रहा है. कुछ फैंस का कहना है कि रुबीना की खूबसूरती और फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होता.
(Photo: Instagram @rubinadilaik)
बता दें कि रुबीना दिलैक 38 साल की हैं. उन्होंने साल 2018 में टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला संग शादी रचाई थी. दोनों दो जुड़वा बेटियों के पेरेंट बन चुके हैं. दोनों अपनी बेटियों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
(Photo: Instagram @rubinadilaik)