जब भूकंप में फंस गईं सलमान खान की 'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर, वीडियो में बताया ये सब

इंडोनेशिया के बाली, पूर्वी जावा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई, हालांकि कोई गंभीर नुकसान होने की खबरें नहीं हैं. इस भूकंप में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूल‍िया वंतूर भी फंस गई थीं.

Advertisement
सलमान खान-यूल‍िया वंतूर सलमान खान-यूल‍िया वंतूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

इंडोनेशिया के बाली, पूर्वी जावा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई, हालांकि कोई गंभीर नुकसान होने की खबरें नहीं हैं. इस भूकंप में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूल‍िया वंतूर भी फंस गईं.

यूल‍िया वंतूर ने सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो शूट कर बताया कि मैं प्रोफेशनल वर्क के लिए बाली में हूं. यहां भूकंप के झटकों को महसूस किया गया. ज‍िस जगह पर मैं हूं, वहां 5.7 मैग्नीट्यूड पर भूकंप था. चंद मिनट में हजारों ख्याल द‍िमाग में चलने लगे. मुझे यकीन था कि कुछ भी बुरा नहीं होने जा रहा है. ईश्वर का शुक्र‍िया, किसी को चोट नहीं आई.

Advertisement

यूलिया ने बताया सब थोड़ी देर में ठीक हो गया. कई बार हमें ऐसे र‍िमाइंडर की जरूरत होती है. बस यही ज‍िंदगी है, इसे एन्जॉय करो. पहले से कहीं ज्यादा आज ज‍िंदा हूं.

यूल‍िया वंतूर इन द‍िनों बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में जुटी हैं. यूलिया ने सलमान खान की रेस 3 के दो गाने भी गाए हैं. यूल‍िया का नाम सलमान के साथ कई बार जोड़ा गया है. बीते द‍िनों यूल‍िया और सलमान, अरबाज खान के घर पार्टी में देखे गए थे. पार्टी के खत्म होने के बाद यूल‍िया के हाथ में सलमान की शर्ट नजर आई. सोशल मीड‍िया पर सलमान संग यूल‍िया की ये तस्वीर काफी चर्चा में रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement