आल‍िया भट्ट की दर‍ियाद‍िली, ड्राइवर-हेल्पर को ग‍िफ्ट में द‍िए 50-50 लाख रुपये

आलिया भट्ट ने बीते द‍िनों अपना 26वां जन्मद‍िन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मनाया था. इस खास द‍िन आल‍िया भट्ट ने अपने ड्राइवर और हेल्पर को खास गिफ्ट द‍िया.

Advertisement
आलिया भट्ट PHOTOS- Twitter आलिया भट्ट PHOTOS- Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

आलिया भट्ट ने बीते द‍िनों अपना 26वां जन्मद‍िन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मनाया था. आल‍िया के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस के लिए रोमांट‍िक डेट भी प्लान की. लेकिन जन्मद‍िन के मौके पर आलिया भट्ट ने सबसे खूबसूरत ग‍िफ्ट अपने ड्राइवर और हेल्पर को द‍िया. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक आल‍िया ने दोनों को अपने ल‍िए घर खरीदने के लिए 50-50 लाख के चेक द‍िए.

Advertisement

प‍िंकविला की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक आल‍िया की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के वक्त से अब तक आल‍िया के ल‍िए उनका ड्राइवर सुनील और हेल्पर अनमोल काम कर रहे हैं. आल‍िया के अब तक के सफर में दोनों हमेशा रहे हैं. इसल‍िए एक्ट्रेस ने दोनों को जन्मद‍िन के मौके पर खुद का घर खरीदने के ल‍िए रकम दी है.

आल‍िया जल्द ही फिल्म कलंक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का टीजर और स्पेशल नंबर र‍िलीज हो चुका है. आल‍िया ने पहली बार अपने क्लास‍िकल डांस की स्क‍िल्स द‍िखाते हुए गाने पर शानदार काम किया है. फिल्म कलंक के पहले गाने 'घर मोरे परदेसिया' आल‍िया और माधुरी ने काम किया है. गाने को श्रेया घोषाल और वैशाली माडे ने गाया है. म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. रेमो डिसूजा ने गाने को कोरियोग्राफ किया है.

Advertisement

आल‍िया भट्ट इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट नजर आने वाली हैं. आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी कलंक में चौथी बार दिखेगी. सबसे पहले ये जोड़ी स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement