Advertisement

मनोरंजन

ये हीरोइन अब नहीं करती है एक्टिंग, कभी बिपाशा के पति से था 'रिश्ता'

aajtak.in
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • 1/9

साल 2001 की बात है. एक डिटेक्टिव शो टीवी पर सुपर-डुपर हिट हुआ था. नाम था कृष्णा-अर्जुन. इस शो से घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं एक्ट्रेस श्रद्धा निगम. मगर अब श्रद्धा एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं और फैशन की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन गई हैं.

  • 2/9

इस बीच उन्होंने शादी भी की और उनका तलाक भी हुआ. फिर उन्होंने दूसरी शादी की और अब अपनी पर्सनल औऱ प्रोफेशनल लाइफ में नये तरीके से आ बढ़ रही हैं. एक अक्तूबर को उनका जन्मदिन है, इस मौके पर जानते हैं उनके इस उतार-चढ़ाव भरे सफर के बारे में.

  • 3/9

टीवी शो चूड़ियां से श्रद्धा निगम ने टीवी पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कृष्णा अभिषेक, दिल मिल गए, डरना मना है, कहानी घर-घर की जैसे टीवी शोज में काम किया. छोटे परदे पर वो बहुत कम समय में जाना-पहचाना नाम बन गईं.

Advertisement
  • 4/9


उसी दौरान उनकी मुलाकात हुई करण सिंह ग्रोवर से, जो उस वक्त इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे. दोनों को कुछ ही मुलाकातों में प्यार हो गया और उन्होंने शादी भी कर ली.

  • 5/9


हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चली. दिसंबर 2008 में दोनों की शादी हुई और दस महीने बाद ही तलाक हो गया. इस तलाक की वजह करण सिंह ग्रोवर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया गया था.

  • 6/9


श्रद्धा से तलाक के बाद करण सिंह ग्रोवर ने टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंजेट से शादी की थी. हालांकि उनकी ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली. इसके बाद करण ने तीसरी शादी की फिल्म एक्ट्रेस बिपाशा बासु से.

Advertisement
  • 7/9


श्रद्धा निगम ने वैसे तो करण से शादी के बाद ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया था, मगर वो उनसे तलाक होने के बाद भी परदे पर नहीं लौटीं. ऐसे में उन्हें लेकर काफी चर्चा हुईं.

  • 8/9


बाद में सामने आया कि श्रद्धा ने एक्टिंग को छोड़ फैशन की दुनिया में मन लगा लिया है. उन्होंने मंयक अग्रवाल के साथ मिलकर फैशन लाइन मयंक एंड श्रद्धा की शुरुआत की.

  • 9/9

साल 2012 में उन्होंने मयंक अग्रवाल से ही शादी कर ली. अब दोनों लैक्मे फैशन वीक से लेकर कई बड़े फैशन शोज में हिस्सा ले चुके हैं. बता दें कि श्रद्धा मूल रूप से इंदौर की हैं. उन्होंने पुणे से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री भी ली है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement