Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS ये हैं सुहाना के बेस्ट फ्रेंड्स, साथ में पहुंचे फिल्म देखने

aajtak.in
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • 1/9

शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड्स की बात होती है, तो जूही चावला, करण जौहर और फराह खान के नाम याद आते हैं. मगर बेस्ट फ्रेंड बनाने में उनकी बेटी सुहाना भी पीछे नहीं है. सुहाना भी अक्सर अपने बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या और शनाया के साथ हैंगआउट करती नजर आती हैं. शनिवार रात ये तीनों नजर आए जुहू स्थित पीवीआर में.

  • 2/9

तीनों यहां फिल्में देखने पहुंचे थे, जब पैपराजी ने उनकी ये तस्वीरें क्लिक कर लीं.

  • 3/9

तस्वीरों में सुहाना के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या और संजय कपूर की बेटी शनाया भी नजर आ रही हैं. तीनों को अक्सर साथ देखा जाता है.

Advertisement
  • 4/9

साफ नजर आ रहा है कि सुहाना ही शनाया और अनन्या को लीड कर रही हैं.

  • 5/9

शनाया और अनन्या जहां पैपराजी को देखकर बड़े ही मजाकिया मूड में नजर आईं, वहीं सुहाना थियेटर के अंदर जाने की जल्दबाजी में दिखीं.

  • 6/9


वैसे बताया तो ये जाता है कि पापा शाहरुख ने सुहाना को खासतौर से सलाह दी है कि वो फोटोग्राफर्स के सामने हड़बड़ाकर भागने की बजाय पोज देकर ही वहां से निकलें.

Advertisement
  • 7/9

लेकिन लगता है कि सुहाना अभी पापा की तरह पैपराजी फ्रेंडली नहीं हुई हैं.

  • 8/9

तीनों किसी बात पर खिलखिलाकर हंसती हुई दिखीं.

  • 9/9


बता दें सुहाना 17 साल की हैं. उनका जन्म 22 मई 2000 को मुंबई में हुआ था.उनके फैशन सेंस की अभी से काफी तारीफ हो रही है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement