Advertisement

मनोरंजन

कौन है प्र‍ियंका चोपड़ा की सास? देसी गर्ल ने बर्थडे पर यूं किया विश

aajtak.in
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/10

प्रियंका चोपड़ा अपने काम के अलावा अपनी निजी जिंदगी में शामिल लोगों के प्रति भी समय-समय पर अपना प्यार जताती रहती हैं. 12 जुलाई को अपनी सास डेनिस जोनस के जन्मदिन पर प्रियंका ने उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी. उन्होंने अपनी सास के साथ एक फोटो साझा करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है.

  • 2/10

प्रियंका ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे MamaJ... आपके निरंतर प्यार और उदारता के लिए आपका धन्यवाद...मुझे बहुत खुशी है कि आप यहां हैं और हम एक साथ इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.... ढेर सारा प्यार'

  • 3/10

बता दें प्रियंका चोपड़ा जोनस की सास डेनिस जोनस अपनी बहू से कम नहीं हैं. प्रोफेशन से वे एक टीचर हैं. लुक की बात करें तो वे अभी भी बेहद खूबसूरत हैं.

Advertisement
  • 4/10

डेनिस, प्रियंका और निक की रिंग सेरेमनी और शादी के वक्त भारत आई थीं. यहां उन्होंने वेस्टर्न कल्चर से हटकर भारतीय संस्कृति को पूरा एंजॉय किया था.

  • 5/10

वे साड़ी और सलवार सूट जैसे भारतीय पारंपर‍िक कपड़ों में भी नजर आईं. प्रियंका और निज जोनस की सगाई के वक्त उन्होंने प्रियंका की मां मधु चोपड़ा के साथ भी अच्छा वक्त बिताया. दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया.

  • 6/10

प्रियंका के वेड‍िंग रिसेप्शन में डेनिस ने लोगों का ध्यान खींचा था. दरअसल, पीच कलर के लहंगा पहनकर डेनिस के इंड‍ियन लुक ने लोगों को काफी इंप्रेस किया. कई लोगों ने प्रियंका से उनकी संदरता की तुलना की थी.

Advertisement
  • 7/10

उन्होंने अपनी बहू को शादी के बाद हीरे के इयर‍िंग्स तोहफे में दिए थे. ये बेहद महंगे थे. भारतीस करेंसी के अनुसार इनकी कीमत 55 लाख के आस पास बताई गई थी.

  • 8/10

इससे पहले प्रियंका की सगाई पार्टी में भी डेनिस ने कमाल कर दिया था. उन्होंने प्रियंका की मां मधु चोपड़ा के साथ पंजाबी डांस क‍िया था. डेनिस ने इसका वीड‍ियो भी शेयर किया था.  

  • 9/10

डेनिस जोनस का जन्म अमेरिका के टेक्सस में हुआ था. उनके पति का नाम केविन जोनस सीनियर है. उनके चार बच्चे प्रियंका के पति निक जोनस, पॉल केविन जोनस II, फ्रैंकलिन नैथेनियल जोनस, निकोलस जेरी जोनस और जोसेफ एडम जोनस हैं.

Advertisement
  • 10/10

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement