पारस छाबड़ा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब एक बार फिर पारस ने आकांक्षा पुरी पर निशाना साधा है. उनका ये बयान आकांक्षा को काफी बुरा भी लग सकता है.
Etimes को दिए इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने आकांक्षा पर हमला करते हुए कहा- वो अपने हर इंटरव्यू में मेरे बारे में बात कर रही हैं. पिछले 7 महीनों से मेरा नाम घसीटा जा रहा है. मैंने नहीं सोचा था आकांक्षा ऐसा करेंगी, लेकिन अगर आप बार बार ऐसा कर रहे हो तो ये आपकी पर्सनैलिटी दिखाता है.
क्योंकि आज कोई भी आपको आकांक्षा पुरी के तौर पर नहीं जानता. हर कोई आपको पारस की एक्स गर्लफ्रेंड के नाम से बुलाता है. उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है, आकांक्षा सिर्फ पारस की एक्स के नाम से जानी जाती हैं.
''आपने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया है. तीन साल से एक शो कर रहे हो. लेकिन लोग आपको पारस की एक्स कहकर जान रहे हैं. आप लोगों को मेरी इनकम बताकर मुझे नीचा दिखाना चाहते हो. ये दिखाना चाहते हो कि तुमने मुझे बनाया है. मैं कुछ नहीं था.''
पारस ने आकांक्षा को पोजेसिव भी बताया. उन्होंने कहा कि आकांक्षा उन्हें मैनुपुलेट भी किया करती थीं. ये भी बताया कि आकांक्षा की वजह से वे अपने फ्रेंड्स संग हैगआउट नहीं कर पाते थे.
पारस ने कहा- आकांक्षा दुनिया को ये कहना चाहती है कि मैं रोजना 5 हजार कमाता था मेरी कोई औकात नहीं थी. वे मेरी जिंदगी में लग्जरी और पैसा लाईं. आप मेरे ऊपर तरस खाकर ये सब कर रहे थे, क्योंकि मैं आपका बॉयफ्रेंड था.
जब मैं बिग बॉस में था तो आप मेरे बारे में घटिया बातें बोल रहे हो. अगर मेरे बिहेवियर को लेकर दिक्कत थी तो पहले क्यों नहीं कहा अगर आप मुझे पाल रहे थे.
अगर आकांक्षा मुझे बदनाम करना चाहती हैं तो वो लोग समझेंगे क्या सही और क्या गलत है. वो लाइमलाइट लेने की कोशिश कर रही हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं माहिरा को डेट कर रहा हूं. मैंने कभी डबल डेटिंग नहीं की. मैं हमेशा संस्कारी प्लेबॉय रहा, मुझे अपनी लिमिट पता हैं. मैंने कभी लड़कियों के साथ मिसबिहेव नहीं किया.