Advertisement

मनोरंजन

दूसरा हनीमून मना रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी, ये हैं वो पर्सनल PHOTOS

aajtak.in
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • 1/16

छोटे पर्दे की इश‍िता यानी दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों अपने हसबैंड विवेक दहिया के साथ दूसरे हनीमून पर विदेश घूम रही हैं.

  • 2/16

वहां से ये अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब पिक्चर्स भी अपलोड कर रहे हैं. जिनसे पता लगता है कि काम से छुट्टी लेकर अपना टाइम ये खासा एंजॉय कर रहे हैं.

  • 3/16

इन तस्वीराें को यह कपल #DivekTravelDiaries के हैशटैग से शेयर कर रहा है.

Advertisement
  • 4/16

विवेक ने तस्वीर करंट मूड कैप्शन से शेयर की है. बेशक इतनी शानदार लोकेशन पर मूड तो ऐसा होगा हीे...

  • 5/16

इटली के बीच पर विव‍ेक वाकई Cool Dude लग रहे हैं.

  • 6/16

इस तस्वीर को दिव्यांका ने #MannKiShanti हैशटैग से शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि कुछ समय वह और उनका फोन अब रिलैक्स करेंगे.

Advertisement
  • 7/16

बता दें कि इटली पर वेकेशन से निकलने से पहले दिव्यांका को एक अवॉर्ड फंक्शन में छोटे पर्दे की बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया था.

  • 8/16

वहीं शादी की पहली एनिवर्सरी से पहले दिव्यांका और विवेक ने खुद को एक यादगार तोहफा दिया था.

  • 9/16

दरअसल दोनों ने नच बलिए का हालिया सीजन जीता था.

Advertisement
  • 10/16

अपने यूरोप ट्रिप के दौरान यह कपल वहां का लोेकल खाना भी एंजॉय कर रहा है. ये है इसका सबूत.

  • 11/16

वैसे दिव्यांका का स्पोर्टी स्टाइल भी कम नहीं है.

  • 12/16

डॉक्टर इश‍िता वाले लुक से हटकर उनको ऐसी ड्रेसेज में देखना फैन्स को अच्छा लग रहा है. यही वजह है कि इस कपल के दूसरे हनीमून की तस्वीरों को खूब लाइक्स मिल रहे हैं.

  • 13/16

विवेक और दिव्यांका की ये फोटो शानदार है. बेशक इसे यह कपल अपने घर में फ्रेम करवा सकता है.

  • 14/16

कम तो ये कपल फोटो भी नहीं है...

  • 15/16

खूबसूरत लोकेशंस के बीच विवेक खुद पर से अपना कंट्रोल खो बैठे और उनके बचपन के शरारती दिन कुछ ऐसे लौटे...

  • 16/16

अब पता नहीं विवेक किसकी ओर इशारा कर रहे हैं लेकिन पोज तो अच्छा ही है!

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement