Advertisement

मनोरंजन

ईशा अंबानी के चैरिटी इवेंट में ग्लैमरस लुक में पहुंचे ये सितारे, Photos

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • 1/12

मुकेश अंबानी की बेटी और बिजनेस वुमन ईशा अंबानी पिरामल ने हाल ही में जैसलमेर में एक चैरिटी इवेंट का आयोजन किया. यह चैरिटी इवेंट एक ऑक्शन था जिसमें बॉलीवुड की कई हस्त‍ियां शामिल हुईं. इवेंट में ईशा अंबानी, श्लोका मेहता से लेकर श्वेता बच्चन तक नजर आईं.

  • 2/12

इवेंट में ईशा ने प्लीटेड होलोग्राफिक गाउन पहना था. उन्होंने स्मोकी आई मेकअप किया और बालों को खुले रखा था.

  • 3/12

श्लोका मेहता भी आकाश अंबानी के साथ नजर आईं. ब्लैक आउटफिट में दोनों एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. श्लोका के अलावा उनके क्लच ने भी लोगों का ध्यान खींचा.

Advertisement
  • 4/12

इस दौरान मुकेश अंबानी भी ब्लैक सूट में नजर आए. बता दें यह चैरिटी इवेंट आर्क‍िटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर रूशद श्रॉफ के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए आयोजित किया गया था. इस इवेंट में इकट्ठा हुए फंड से जैसलमेर में लड़कियों के लिए स्कूल बनाया जाएगा.

  • 5/12

इवेंट में रितेश देशमुख और जेनेलिा डिसूजा शानदार लग रहे थे. जेनेलिया पीच कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं वहीं रितेश ब्लैक पैंट और पर्पल कोट में जंच रहे थे.

  • 6/12

इवेंट में सोनम कपूर ब्लैक आउटफिट में खूबसूरत नजर आईं. उनके पति बिजनेसमैन आनंद आहूजा भी इवेंट में पहुंचे थे.

Advertisement
  • 7/12

श्वेता बच्चन ट्रेडिशनल प्रिंट वाली रेड साड़ी में गॉर्जियस नजर आईं. उन्होंने अपने गेटअप को पोटली स्टाइल बैग से कंप्लीट किया था.

  • 8/12

भूमि पेडनेकर भी ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं.

  • 9/12

अनिल कपूर पत्नी सुनीता और बेटे के साथ नजर आए. जहां अनिल ने ब्लैक सूट पहना था वहीं सुनीता रेड ड्रेस में दिखीं.

Advertisement
  • 10/12

हुमा कुरैशी रेड आउटफिट में इवेंट में पहुंचीं.

  • 11/12

इवेंट में गौरी खान भी शामिल हुईं. ईशा अंबानी के साथ गौरी खान पोज देते हुए.

  • 12/12

नेहा धूपिया भी क्रीम कलर की ड्रेस में शानदार लग रही हैं. इस इवेंट में करिश्मा कपूर, सानिया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा, स्वरा भास्कर, रिया कपूर, कियारा आडवाणी से लेकर और भी कई सेलिब्रिटीज पहुंचे थे.

फोटोज: योगेन शाह


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement