Advertisement

मनोरंजन

मॉडल ने पोस्ट की ऐसी फोटोज कि आपा खो बैठे लोग, देने लगे गालियां

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • 1/7

मॉडलि‍ंग से बॉलीुवड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह भले ही फिल्मों में एक्ट‍िव न हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज खूब हंगामा मचा रही हैं. पिछले दिनों ब्रूना के एक फोटोशूट पर लोगों ने उन्हें जमकर गालियों ने नवाजा. 

  • 2/7

फिल्म 'देसी बॉयज' में अक्षय कुमार संग सुबह होने दे गाने में नजर आईं ब्रूना अब्दुल्लाह अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं.

  • 3/7

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में ब्रूना का बोल्ड अंदाज कई तस्वीरों में देखा जा सकता है.

Advertisement
  • 4/7

ब्रूना फिल्म I Hate Luv Storys और 'ग्रैंड मस्ती' में काम कर चुकी हैं. फिलहाल वह अगली बार किस फिल्म में नजर आएंगी इसकी कोई जानकारी नहीं है.

  • 5/7

ब्रूना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकिनी की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. ब्रूना 'खतरों के खिलाड़ी' और 'नच बलिए' जैसे रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

  • 6/7

ब्रूना सबसे पहले 2007 की फिल्म 'कैश' के गाने 'रहम करे' में दिखाई दी थी. ब्रूना किंगफिशर एल्बम के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/7

पिछले दिनों ब्रूना की इस फोटो पर लोगों ने खूब हंगामा मचाया था. इस फोटो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने बेहतरीन केप्शन देते हुए, खुद को बिच, लवर, मदर, चाइल्ड, सिनर, सेंट बताया है.

PICTURES: INSTAGRAM/brunaabdullah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement