Advertisement

मनोरंजन

Bossy कहने पर लव त्यागी से नाराज हुईं हिना खान, दिखाए ऐसे तेवर

हंसा कोरंगा
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • 1/6



बिग बॉस के घर में हर दिन नए रिश्ते बनते हैं और बिगड़ते हैं. फैंस के बीच फेमस हिना, प्रियांक और लव की दोस्ती में यह मंजर देखने को मिलता है. इन तीनों की दोस्ती में आए दिन नए ट्विस्ट आते हैं. प्रियांक के घर से नॉमिनेट होने के बाद हिना को बस लव त्यागी का सहारा है. लेकिन इनकी दोस्ती में अनबन अब खुलकर सामने आने लगी है.

  • 2/6


बीते रविवार के वीकेंड वार एपिसोड में लव त्यागी और हिना खान के बीत मतभेद होते देखे गए. वह लव त्यागी से नाराज दिखीं. लव का उन्हें बॉसी कहना हिना को कतई पसंद नहीं आया.

  • 3/6


दरअसल, न्यू ईयर रेजोल्यूशन वाले टास्क में लव ने हिना के लिए लिखा था कि उन्हें कम बॉसी होने की जरूरत है. यही बात हिना को रास नहीं आई और वह नाराज हो गईं.

Advertisement
  • 4/6


हिना ने कहा कि क्या मैं तुम्हें बॉसी लगती हूं? तुमने मेरे बारे में ऐसा लिखा इससे मुझे तकलीफ हुई है. इसपर लव ने कहा कि यह मेरा विचार है. अगर मैं कुछ बदलाव तुम्हारे अंदर देखना चाहता हूं और मैंने लिख दिया तो इसमें क्या गलत किया.

  • 5/6

लव ने कहा, तुम भी तो मुझमें बदलाव देखना चाहती हो. हिना कहती हैं, तुम्हारे अंदर बहुत ज्यादा ईगो है. लेकिन मैंने तो नहीं लिखा. अपने शब्दों को सही तरीके से रखा ताकि तुम्हें दिक्कत ना हो. ईगो होने वाली बात को लव ने खारिज किया. उन्होंने कहा कि मुझमें अगर इतना बड़ा ईगो होता तो शायद मैं कभी माफी नहीं मांगता.

  • 6/6



हिना ने लव से कहा, बताओ कब मैंने तुम्हारे या किसी और के साथ बॉसी जैसा बर्ताव किया. इस घर में बस तुम ही मेरे दोस्त हो. लव ने कहा, कभी-कभी तुम थोड़ा बॉसी फील कराती हो. हिना कहती हैं, तुमसे यह शब्द सुनना दुनिया की सबसे अच्छी चीज है. चलिए देखते हैं 2018 में इनकी दोस्ती में आगे और क्या नया देखने को मिलता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement