Advertisement

मनोरंजन

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट बनी मम्मी, कभी युवराज से अफेयर की थी खबरें

स्वाति पांडे
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट आंचल कुमार बेबी गर्ल की मम्मी बन गई हैं. यह गुड न्यूज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

  • 2/7

अपनी बेबी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- क्रिसमस हमारे बच्ची के आने से और खुशहाल हो गया है.

  • 3/7

मॉडल-एक्ट्रेस आंचल ने साल 2013 में अनुपम मित्तल से शादी की थी. यह दोनों की पहली बच्ची है.

Advertisement
  • 4/7

आंचल 'फैशन' और 'ब्लफमास्टर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

  • 5/7

साल 2010 में आंचल और युवराज के अफेयर की खबरें आई थीं. दोनों को IPL की पार्टियों में साथ देखा जाता था.

  • 6/7

आंचल और युवराज एक ही स्कूल से पढ़े हैं.

Advertisement
  • 7/7

हालांकि दोनों के अफेयर की खबरें कभी ऑफिशियल नहीं हो पाई थीं.

PICTURES: INSTAGRAM/anchalkumar24

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement