Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: टास्‍क में विकास बनें डिक्‍टेटर, क्‍या शिल्‍पा अड़ाएंगी टांग?

ऋचा मिश्रा
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस के फिनाले  वीक में इन दिनों घर में घमासान मची हुई है. कर्ल्‍स के ऑफिशियल हैंडल से ट‍्वीट किए गए वीडियो में दिखाया जा रहा है कि घर के मास्‍टर माइंड विकास को धनराशि जीतने का मौका दिया जाता है. इस कार्य का नाम रखा गया है, विकास सिटी.

  • 2/9

इस टास्‍क के दौरान विकास को कठोर डिकटेटर की भूमिका निभानी है. घर में पूरी तरह से विकास का राज चलेगा. उनके बताए आदेशों को घर में मौजूद सभी सदस्‍यों को मानना होगा. अगर सदस्‍यों को आदेश मानने में कोई समस्‍या है तो उन्‍हें गॉर्डन एरिया में मौजूद बजर को प्रेस करना होगा.

  • 3/9

बजर प्रेस करने के साथ सदस्‍य यह घोषणा करेंगे कि वो आदेश नहीं मान रहे हैं. सदस्‍यों के बजर प्रेस करते ही विकास तीन लाख रुपये की प्राइज मनी जीत जाएंगे.

Advertisement
  • 4/9

विकास जो भी प्राइज मनी टास्‍क में जीतेंगे वो शो के विनिंग प्राइज  से कट जाएगी.

  • 5/9

इसके बाद विकास अपने तानाशाह अवतार में आकर पुनीश को कहते हैं कि वो गंजे हो जाएं. पुनीश गंजा होने से मना कर देते हैं और बजर प्रेस करके हार मान लेते हैं. इसी के साथ विकास के खाते में तीन लाख रुपये जुड़ जाते हैं.

  • 6/9

इसके बाद बारी आती है हिना की, विकास उनसे मौन व्रत रखने को कहते हैं. हिना थोड़ी देर चुप रहने के बाद बोल पड़ती हैं. इसके बाद विकास उनसे बजर प्रेस करने को बोलते हैं लेकिन दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. हिना का बजर खुद विकास प्रेस कर देते हैं.

Advertisement
  • 7/9

इस तरह विकास के खाते में 6 लाख रुपये आ जाते हैं. शो का ये टास्‍क काफी मजेदार है. इससे घरवालों के बीच लड़ाईयां भी शुरू हो गईं हैं. हिना विकास की दोस्‍ती में भी इस टास्‍क से दरार आ चुकी है.

  • 8/9

वीडियो में हिना खान को अपने दोस्‍त विकास को घटिया इंसान कहते साफ सुना जा सकता है.

  • 9/9

बता दें बिग बॉस 11 के घर में अब सिर्फ चार सदस्‍य बचे हैं. ऐसे में घर का माहौल टेंशन से भरा और टास्‍क पहले से ज्‍यादा मुश्‍िकल होते जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement