Advertisement

मनोरंजन

BIGG BOSS: फिनाले की ऐसी है तैयारी, अर्शी पहनेंगी 6 लाख के कपड़े

स्वाति पांडे
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 11 का फिनाले 14 जनवरी को है. शो के एक्स कंटेस्टेंट्स जम कर अपने फिनाले परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं. डांस परफॉर्मेंस के लिए जम कर रिहर्सल किया जा रहा है.

  • 2/9

अर्शी खान भी फिनाले में परफॉर्म करने वाली हैं. उनके मैनेजर ने बताया कि अर्शी 6.25 लाख रुपये की ड्रेस पहनने वाली हैं.

  • 3/9

लव त्यागी और आकाश डडलानी भी डांस परफॉर्म करेंगे. आकाश रैप भी करेंगे.

Advertisement
  • 4/9

लव त्यागी और बेनाफ्शा सूनावाला रिहर्सल के दौरान.

  • 5/9

बंदगी कालरा फिनाले में पुनीश शर्मा के साथ डांस करेंगी.

  • 6/9

बंदगी सोशल मीडिया पर रिहर्सल की तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं.

Advertisement
  • 7/9

प्रियांक शर्मा और लव त्यागी, हिना खान के साथ परफॉर्म करेंगे.

  • 8/9

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आईं ढ़िंचैक पूजा भी फिनाले में गाना गाते हुए दिख सकती हैं.

  • 9/9


Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement