Advertisement

मनोरंजन

क्या बिग बॉस फिनाले में दिखेगा अर्शी-हितेन के बीच रोमांस? चर्चा तेज

ऋचा मिश्रा
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 11 के घर में अर्शी और हितेन के बीच होने वाली नोंक झोंक सबको पसंद आई थी. दोनों के बीच की प्यार भरी तकरार को बिग बॉस अब रोमांस में बदलने वाले हैं. जी हां, खबरों की मानें तो बिग बॉस के फिनाले में अर्शी और हितेन रोमांटिक परफॉमेंस देते नजर आएंगे. इस प्रोग्राम की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकीं हैं.

  • 2/8

हितेन ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि उन्होंने इस परफॉर्मेंस की तैयारी करना भी शुरू कर दी है. अर्शी खान मुंबई पहुंच चुकी हैं और बहुत ही जल्द वो भी परफॉर्मेंस की तैयारी में जुट जायेंगी.

  • 3/8

दोनों एक्टर तीन गानों पर परफॉमेंस करेंगे. इसमें तीन गाने एक साथ होने के बाद एक तीसरा गाना अर्शी अपनी फेवरेट नाइटी पहनकर करेंगी.

Advertisement
  • 4/8

जब शो में हितेन की बीवी गौरी आईं थीं तो उन्होंने भी अर्शी खान की तारीफ की थी. गौरी ने खुद यह स्वीकार किया था कि उन्हें अर्शी से किसी बात की शिकायत नहीं हैं. जिस तरह से वो हितेन को परेशान करती हैं, वो सभी को पसंद आता है.

  • 5/8

पिछले दिनों अर्शी दोबारा घर जाने पर अर्शी ने सबसे ज्यादा हितेन को याद किया था. उन्होंने कहा था कि मैं दोबारा घर में उन्हें देखना चाहती हूं.

  • 6/8

फिनाले को शानदार बनाने के लिए अक्षय कुमार अपनी पैडमैन टीम के साथ आएंगे. अक्षय के आने से बेशक फिनाले का मजेदार होना तय है. वैसे बिग बॉस के घर में रहना कोई आसान काम नहीं है.

Advertisement
  • 7/8

घर के अंदर अक्षय घरवालों से मिलने जाएंगे और उनके साथ कई गेमस भी खेलेंगे.

  • 8/8

अक्षय, सोनम और राधिका की एंट्री सभी घरवालों को स्ट्रेस फ्री बनाने का काम जरूर करेग,क्योंकि घर में इन दिनों माहौल में टेंशन काफी बढ़ गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement