Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस के घर में आकाश ने हिना को कहा- Disgusting, मिला ऐसा जवाब

ऋचा मिश्रा
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 11 के घर में फिर एक बार फिर जबरदस्त लड़ाईयां शुरू हो चुकी हैं. नए साल के पहले दिन घर  के काम को लेकर हिना और आकाश के बीच जमकर बहस होती है. दोनों के बीच बात इस हद तक बिगड़ जाती है कि आकाश हिना को डिस्गसटिंग औरत बोल देते हैं.

  • 2/7

बिग बॉस के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें शिल्पा, विकास से कहती है कि घर का काम कोई तो करो... 

  • 3/7

वहीं हिना अपना काम खत्म कर मेकअप करते हुए आकाश से कहती हैं, तुम्हें काम तो करना पड़ेगा. लेकिन आकाश बेड पर लेटे हुए जवाब देता है, मैं रात के बर्तन साफ कर सकता हूं. अभी कोई काम नहीं करने वाला हूं.

Advertisement
  • 4/7

इसी बात को सुन हिना गुस्से में आ जाती हैं और बोलती हैं ये क्या तरीका है. काम अभी बाकी है तो अभी करना पड़ेगा.

  • 5/7

हिना की बात का समर्थन शिल्पा भी करती हैं लेकिन आकाश को कोई फर्क नहीं पड़ता. इतना ही नहीं वो ड्रामा क्वीन का खिताब जीत चुकी हिना को डिस्गसटिंग औरत बोल देते हैं.  हिना भी गुस्से में आकर आकाश को तमीज का पाठ पढ़ाते हुए कहती हैं कि हां मैं हूं डिस्गसटिंग औरत. तुम मुझसे सही तरीके से बात करो.

  • 6/7

घर में ड्रामा शो के खत्म होने के साथ ही बढ़ता जा रहा है. सभी कंटेस्टेंट अपने को सेफ रखने के साथ फैंस को फुल एंटरटेन करने में लगे हैं.

Advertisement
  • 7/7

पिछले दिनों हिना खान को घर की ड्रामा क्वीन का खिताब दिया गया था. बिग बॉस 11 के खत्म होने में दो हफ्ते ही बचे हैं. बीते हफ्ते प्रियांक शर्मा के घर से बाहर जाने के बाद दर्शकों को यह जानने की उत्सुकता थी कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए कौन नॉमिनेट होगा और फिनाले का टिकट किसे मिलेगा?

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement