Advertisement

मनोरंजन

अर्शी खान के बाहर होते ही सिलेब्स दे रहे हैं इस कंटेस्टेंट को जमकर बधाई

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/6

अर्शी खान के घर से बेघर होने की खबर ने जहां बिग बॉस के कई फैन्स को निराश किया है वहीं कई सिलेब्स ऐसे भी हैं जिन्हे अर्शी की एविक्शन से कोई मतलब नहीं. और ये सिलेब्स किसी दूसरे सदस्य को बधाई संदेश भेज रहे हैं.

  • 2/6

एक तरफ चाहे अर्शी खान के घर से निकलने पर सभी कंटेंस्टेंट की आंखें नम नजर आईं. लेकिन एक कंटस्टेंट के लिए बिग बॉस की और से गुड न्यूज दी गई थी.

  • 3/6

ये गुड न्यूज विकास गुप्ता के लिए थी कि वह सेमी फाइनल में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. मास्टर मांइड कहे जाने वाले विकास का नाम जैसे ही सेमी फाइनल में शामिल होने के लिए लिया गया वैसे ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के बधाई संदेश पोस्ट होने लगे.

Advertisement
  • 4/6

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं किश्वर मर्चेंट ने विकास गुप्ता के सेमी फाइनल में एंट्री को लेकर खुशी जाहिर की.

  • 5/6

बि‍ग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने विकास गुप्ता के सपोर्ट्स का विकास को सपोर्ट करने के लिए शुक्रि‍या अदा किया.

  • 6/6

शुरुआत में श‍िल्पा शि‍ंदे के गुस्से का शि‍कार हुए विकास गुप्ता को फैन्स का भरपूर मिला. सेमी फि‍नाले के लिए उनका नाम सामने आते ही टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की खुशी का जैसे ठि‍काना नहीं रहा और उन्होंने कुछ तरह‍ ट्वीट कर खुशी जाहिर की...

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement