Bhojpuri Song: पवन सिंह का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, 4 करोड़ मिले व्यूज

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्में और म्यूजिक वीडियो को उनके फैन फॉलोइंग जमकर पसंद करते हैं. उनके फैन फॉलोइंग की वजह से आए दिन उनका कोई ना कोई भोजपुरी गाना इंटरनेट पर छाया रहता है. इन दिनों उनका एक गाना यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. ट्रेंड हो रहे इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Bhopuri Song, Pawan Singh Song Bhopuri Song, Pawan Singh Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्में और म्यूजिक वीडियो को उनके फैन फॉलोइंग जमकर पसंद करते हैं. उनके फैन फॉलोइंग की वजह से आए दिन उनका कोई ना कोई भोजपुरी गाना इंटरनेट पर छाया रहता है. इन दिनों उनका एक गाना यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. ट्रेंड हो रहे इस गाने की पॉपुलैरिटी को अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

पवन सिंह का ये गाना 'मेरे मरद महोदय जी' Mere Marad Mahoday Ji फिल्म 'शेर सिंह' का है. इस गाने में पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस आयुषी तिवारी हैं. यू-ट्यूब पर इस गाने को 41 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिए संगीत श्याम आजाद ने जबकि गाने के बोल श्याम देहती और आजाद सिंह ने दिए हैं. पवन सिंह का ये गाना 'मेरे मरद महोदय जी' आज भी उनके चाहनों वालों के बीच खूब देखा जाता है. 

देखिए वायरल हो रहा पवन सिंह का गाना

वहीं, हाल ही में पवन सिंह का एक नया गाना भी रिलीज हुआ है, जिसे उनके फैन्स जमकर पसंद कर रहे हैं. रिलीज होने के बाद पवन सिंह का ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अभी ऑडियो फॉर्मेट में ही रिलीज किया गया है. पवन सिंह के नए गाने के बोल 'नजर मिलाओ बबुआन से' (Nazar Milao Babuaan Se) है. इस गाने को पीआरए फिल्म के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

Advertisement

देखिए पवन सिंह का रिलीज हुआ नया गाना 

'नजर मिलाओ बबुआन से' गाने को पवन सिंह और सोना सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल अरुण बिहारी और विनय निर्मल ने दिए हैं, वहीं इस गाने के लिए संगीत छोटा बाबा बसाही ने दिया है. पवन सिंह का ये गाना 'नजर मिलाओ बबुआन से' 24 अगस्त 2020 हो रिलीज हुआ था और इसे अब तक 1.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, पवन सिंह के रिलीज हुए इस नए गाने को अब तक 52 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement