Bhojpuri actor Khesari Lal song Chhu ke Chhor Dela: 'छू के छोड़ देला...', खेसारी-रक्षा का बेडरूम रोमांस

गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने भी हुस्न की ब‍िजल‍ियां ग‍िराई है. खेसारी के साथ उनकी ये सेंसेशनल केमिस्ट्री फैंस के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. रक्षा के साथ खेसारी की रोमांट‍िक केमिस्ट्री बवाल मचा रही है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव-रक्षा गुप्ता खेसारी लाल यादव-रक्षा गुप्ता

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • खेसारी-रक्षा का बेडरूम रोमांस
  • रोमांट‍िक गाने की हो रही चर्चा

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्में और गाने यूं ही हिट नहीं होते. एक तो उनकी पॉपुलैर‍िटी और दूसरा उनका रोमांट‍िक अंदाज. खेसारी के गाने एक बार रिलीज हो गए तो वे कभी पुराने नहीं होते हैं. ऐसा ही उनका एक गाना है 'छू के छोड़ देला' जो सोशल मीड‍िया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. 

पति-पत्नी के बीच बेडरूम रोमांस को दिखाते खेसारी और रक्षा गुप्ता का यह रोमांट‍िक म्यूज‍िक वीड‍ियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गाने में खेसारी ने अपनी आवाज भी दी है जो कि इसका प्लस प्वाइंट है. रक्षा के साथ खेसारी की रोमांट‍िक केमिस्ट्री बवाल मचा रही है. 'छू के छोड़ देला, देह पानी पानी हो गईल, जानू पहले से बेसी परेशानी हो गईल...' जैसे लिर‍िक्स फैंस को मदहोश कर रहे हैं. 

Advertisement

मोनोकनी में भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Malik का बोल्ड अंदाज, समंदर किनारे बिता रही हैं सुकून भरे पल

गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने भी हुस्न की ब‍िजल‍ियां ग‍िराई है. खेसारी के साथ उनकी ये सेंसेशनल केमिस्ट्री फैंस के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. इस गाने के बोल मुकेश मिश्रा ने लिखा है और संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. गाने को अब तक करोड़ों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. 

Bhojpuri की टॉप 10 ग्लैमरस एक्ट्रेसेस, सनी लियोनी-नोरा फतेही को देती हैं टक्कर

जब खेसारी से मिलकर रो पड़ी उनकी फैन 

खेसारी लाल यादव भोजपुरी के टॉप स्टार्स में से एक हैं. उनके गाने देखते ही देखते सुपरह‍िट हो जाते हैं. खेसारी का जलवा सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्क‍ि पड़ोसी देश नेपाल में भी है. पिछले दिनों एक नेपाली फैन उनसे मिलकर बेहद खुश हुई थीं. फैन खेसारी से मिलकर खूब रोईं और हाथ में बनाया खेसारी की फोटो का टैटू दिखाया. खेसारी ने भी अपनी फैन को गले लगाया. खेसारी अपने चाहने वालों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ते, इसी का नतीजा है क‍ि लोग भी उनसे बेहद प्यार करते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement