भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी बैटिंग से तो सभी को इंप्रेस करते ही हैं, इसके अलावा उनका उनकी मां संग भी एक खूबसूरत रिश्ता है. ऐसे में कई मौकों पर क्रिकेटर को अपनी मां की मदद करते हुए, उनका हाथ बटाते हुए देखा जाता है. लेकिन अब विराट की इस मदद की वजह से एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की परेशानी बढ़ गई है.
विराट कोहली की पुरानी फोटो देख उर्वशी रौतेला परेशान
दरअसल उर्वशी रौतेला की मां ने एक्ट्रेस को विराट कोहली की एक पुरानी फोटो वाट्स एप पर सेंड की है. उस फोटो में विराट अपनी मां को चाय बनाने में मदद कर रहे हैं. तस्वीर को देख साफ पता चल रहा है कि ये कई साल पुरानी है. ऐसे में उर्वशी भी ये देख हैरान हैं कि यूं अचानक से उनकी मां की तरफ से विराट की ऐसी तस्वीर क्यों शेयर की गई है. उन्होंने लिखा है- मुझे आप सभी की मदद चाहिए. मेरी मां ने मुझे ये फोटो भेजी है. वो क्या चाहती हैं, मैं क्या करूं ऐसा? उनका हिडन मोटिव क्या हो सकता है? मैं डर गई हूं.
उर्वशी की शादी या कोई और वजह?
एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब कई वजहों से ट्रेंड कर गई है. एक तरफ तो फैन्स को विराट कोहली की ये अनसीन फोटो देखने का मौका मिल गया है, वहीं कई फैन्स ऐसे भी हैं जो मजेदार कयास लगाते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ लोगों ने उर्वशी को बताया है कि उनकी मां अब चाहती हैं कि वे किचन में काम करने लग जाएं. कई ऐसे भी हैं जो उर्वशी को हिंट दे रहे हैं कि उनकी शादी हो सकती है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर इस तरह के कई कमेंट की भरमार आ गई है. हर कोई अलग-अलग कयास लगाता हुआ दिखाई दे रहा है.
यो यो हनी सिंह संग वायरल डांस
वैसे हाल ही में उर्वशी अपने एक वीडियो की वजह से भी खबरों में थीं. एक्ट्रेस का यो यो हनी सिंह संग एक परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया था. उस वायरल वीडियो में डांस करते हुए उर्वशी ने जोश में अपनी ड्रेस की स्लीव ही फेंक दी थी. उस वीडियो को देख कई फैन्स हैरान थे तो कई उनके उस हाई जोश पर कायल भी हो रहे थे. वर्क फ्रंट पर उर्वशी बहुत जल्द एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. वे Egyptian Superstar Mohamed Ramadan संग एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.
aajtak.in