स्विट्जरलैंड में मीरा राजपूत संग रोमांटिक होते दिखे Shahid Kapoor, फैंस बोले- कबीर सिंह की असली प्रीति

बैकग्राउंड में नीले रंग के पहाड़ों को भी देखा जा सकता है. स्विट्जरलैंड जैसी खूबसूरत जगह पर मीरा और शाहिद ने फोटो ने कई लोगों के दिन को खूबसूरत बना दिया है. सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट स्टार की फोटो देखते ही फैंस ने उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया.

Advertisement
मीरा राजपूत, शाहिद कपूर मीरा राजपूत, शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • वेकेशन पर मीरा-शाहिद
  • फैंस ने बरसाया प्यार

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) के बारे में कुछ पता हो ना हो, लेकिन इतना जरूर पता है कि बॉलीवुड का ये कपल ट्रैवलिंग का शौकीन है. अरे भाई इनकी तस्वीरों से पता चलता है. मीरा और शाहिद दोनों ही अकसर ट्रैवलिंग पिक्चर्स शेयर किया करते हैं. फिलहाल दोनों स्विट्जरलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. जहां शाहिद ने मीरा संग एक रोमांटिक पिक शेयर की है. 

Advertisement

शाहिद ने शेयर की रोमांटिक पिक 
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत जब भी किसी ट्रिप पर जाते हैं, उसे खुल कर जीते हैं. यही नहीं, फोटोज शेयर करके अपने फैंस को ट्रैवलिंग के लिये मोटिवेट करते हैं. एक बार फिर शाहिद ने अपनी रियल लाइफ प्रीति यानी मीरा राजपूत संग फोटो शेयर की है. प्यारी सी फोटो में मीरा राजपूत, शाहिद के कंधे पर सिर रखे हुए दिख रही हैं. 

Rocketry में शाहरुख खान ने दिया सरप्राइज, छोटे रोल से किया बड़ा कमाल, फैंस बोले- किंग...

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की फोटो पर आये कमेंट्स

बैकग्राउंड में नीले रंग के पर्वतों को भी देखा जा सकता है. स्विट्जरलैंड जैसी खूबसूरत जगह पर मीरा और शाहिद ने फोटो ने कई लोगों के दिन को खूबसूरत बना दिया है. सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट स्टार की फोटो देखते ही फैंस ने उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें साथ में देख कर लवली कपल कहा, तो कोई बोला कबीर सिंह की असली प्रीति. शाहिद और मीरा की फैन फॉलोइंग देख रहे हैं आप. 

Advertisement

'दीया और बाती हम' फेम Surbhi Tiwari ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का इल्जाम, बोलीं- मेरे जेवर किए जब्त

वेज फूड ना मिलने पर गुस्साई थीं मीरा
मीरा राजपूत वेजिटेरियन हैं. इटली ट्रिप के दौरान वो जिस होटल में रुकी थीं. वहां उन्हें वेज फूड नहीं मिला. इस पर गुस्साते हुए मीरा ने सोशल मीडिया पोस्ट करके होटल वालों को लताड़ लगाई थी. मीरा का कहना था कि होटल में वेजिटेरियन लोगों के लिये खाना नहीं है. गंदी चादरें और लिनन के साथ कोई यहां शिकायत सुनने वाला नहीं है. इसके बाद मीरा अपनी नई डेस्टिनेशन के लिये रवाना हो गईं. 

अब कौन-कौन मीरा और शाहिद की नई पोस्ट का इंतजार कर रहा है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement