इस्माइल दरबार ने पत्नी को धर्म बदलने के लिए किया मजबूर, छिपाई दूसरी शादी? बोले- वो मेरे जूते...

मशहूर सिंगर और कंपोजर इस्माइल दरबार ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अनसुनी कहानी शेयर की है. उन्होंने तलाक और दूसरी शादी का सच बताया है. कंपोजर ने बताया कि आखिर क्योंं उन्होंने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी की.

Advertisement
कौन हैं इस्माइल दरबार की दूसरी पत्नी आयशा (PHOTO: Instagram @ismaildarbarofficial) कौन हैं इस्माइल दरबार की दूसरी पत्नी आयशा (PHOTO: Instagram @ismaildarbarofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

मशहूर सिंगर और कंपोजर इस्माइल दरबार ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने तलाक, दूसरी शादी और पत्नी आयशा के साथ रिश्ते पर बात की. उन्होंने खुद पर लगे आरोपों का भी सच बताया. 

इस्माइल दरबार ने पत्नी को दिया धोखा?
इस्माइल दरबार ने दो शादी की हैं. उनकी पहली शादी फरजाना से हुई थी. फरजाना से अलग होकर उन्होंने आयशा (पहले प्रीति) से निकाह किया. इस्माइल पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी धोखा देकर आयशा से शादी की. यही नहीं, उन्होंने शादी से पहले प्रीति को धर्म परिवर्तन कराकर आयशा बनाया. विक्की लालवानी से हुई बातचीत में कंपोजर ने अपनी दोनों शादियों पर बात की. 

Advertisement

इस्माइल दरबार कहते हैं कि मेरा फरजाना के साथ झगड़ा चल रहा था. काफी लंबे समय से हमारे बीच नहीं बन रही थी. मैं उसे 10 साल से अलग होने का संकेत दे रहा था. उसे लगता था कि मैं दूसरी शादी नहीं कर सकता. ना ही ये कदम उठाऊंगा. लेकिन जब दो लोगों की आपस में नहीं बनती है, तो ऐसा करना पड़ता है.

एक दिन हमारा बुरा झगड़ा हुआ. मैं गुस्से घर छोड़कर निकल गया और दूसरे घर में रहा. आयशा को फोन करके ड्राइव पर चलने के लिए पूछा. आयशा मेरे साथ ड्राइव पर आईं. मैंने उनसे शादी के लिए पूछा और उन्होंने कहां कर दी. आयशा की हां के बाद मैंने उनसे सूरत में जाकर शादी कर ली और किसी को कुछ नहीं बताया.  

दूसरी पत्नी का कराया धर्म परिवर्तन 
इस्माइल दरबार ने दूसरी पत्नी के धर्म परिवर्तन के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि मैंने उन्हें धर्म बदलने के लिए नहीं कहा. उन्होंने ये खुद अपनी मर्जी से किया. मुझसे शादी करने से पहले उनकी एक रईस बिजनेसमैन से सगाई हो गई थी. लेकिन वो सबकुछ छोड़कर मेरे पास आ गईं. आयशा मेरे लिए सबकुछ हैं. वो आज भी मुझे तैयार करती हैं. मेरे जूते के फीते बांधती हैं. उन्होंने परिवार और बच्चों के लिए अपना ग्लैमरस करियर छोड़ दिया. 

Advertisement

इस्माइल दरबार को पहली शादी से दो बेटे आवेज-जैद दरबार और एक बेटी अनम है. वहीं दूसरी शादी से उन्हें एक बेटा ईमान है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement