सिर में तेल लगाकर बाहर निकलीं Rupali Ganguly, कैमरे से बचती नजर आईं 'अनुपमा'

अनुपमा टीवी सीरियल फेम रुपाली गांगुली अकसर पैपराजी के सामने बात करती नजर आई हैं. लेकिन इस बार सिर में तेल लगने के कारण रुपाली कैमरों की नजरों से छिपती नजर आईं.

Advertisement
रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • रुपाली गांगुली ने सिर में लगाया तेल
  • कैमरे से छिपती नजर आईं अनुपमा

स्टार प्लस टीवी सीरियल अनुपमा फिलहाल टीआरपी के मामले में टॉप पर चल रहा है, शो में अनुपमा की भूमिका निभा रही रूपाली गांगुली की दिन प्रतिदिन फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. शो की कहानी और एक्टिंग से इम्प्रेस होकर फैंस अनुपमा को काफी पसंद करने लगे हैं. अब उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इंटरनेट पर रूपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अनुपमा पैपराजी से अपनी नजरें छुपाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

सिर में तेल लगाने के चक्कर में कैमरे से बचीं रूपाली

दरअसल रूपाली जब पार्लर के बाहर नजर आई तो फैंस उनसे सेल्फी लेने की गुहार लगाने लगे. रूपाली ने अपने सिर में तेल लगा रखा था. जिसकी वजह से वह कैमरे में कैद होने से बचती रहीं और लोगों को यह कहकर मना करती रहीं कि मेरे सिल में तेल लगा हुआ है, मैंने ऑइलिंग की हुई है, लेकिन फिर भी एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेली और वह तुरंत पार्लर के अंदर भाग गईं. 

Bigg Boss 15, 16 Jan 2022, Written Updates: Devoleena की हो चुकी है 'शादी', जेल जा चुकी हैं Rakhi Sawant 

15 साल से बॉलीवुड में काम कर रहीं रसिका दुग्गल, OTT ने खोला सक्सेस का रास्ता

इंस्टाग्राम पर हुए 2 मिलियन पूरे

रुपाली गांगुली ने साल 2000 में सुकन्या टीवी सीरियल से शुरुआत की थी. फिलहाल रूपाली गांगुली स्टार प्लस के शो अनुपमा में 'अनुपमा' की भूमिका निभा रही हैं. जबसे रुपाली गांगुली ने यह टीवी शो करना शुरु किया है उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ गई है. सोशल मीडिया पर भी रूपाली गांगुली काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में रूपाली गांगुली के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोयर्स पूरे हुए हैं. 

Advertisement

वैसे रुपाली गांगुली आप तेल लगाकर बाहर निकलें या नहीं. हम आपको हमेशा यूंही प्यार करते रहेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement