कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई पर बोलीं गोविंदा की पत्नी- हमने पाल पोसकर बड़ा किया और हमारे साथ ही...

सुनीता ने कहा- तीन साल पहले मैंने कहा था कि चीजें कभी नहीं ठीक होंगी, जब तक मैं जिंदा हूं. आप फैमिली के नाम पर अपमान और गलत व्यवहार नहीं सकते. हमने पाल पोसकर बड़ा किया तो सर पर चढ़ जाएंगे

Advertisement
कृष्णा अभिषेक-सुनीता-गोविंदा कृष्णा अभिषेक-सुनीता-गोविंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच ठीक नहीं रिश्ते
  • द कपिल शर्मा शो में पत्नी संग दिखेंगे गोविंदा
  • शो से नदारद रहेंगे कृष्णा अभिषेक

एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की फैमिली के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है. वो लोग आपस में बात नहीं करते. यहां तक कि जब गोविंदा शो द कपिल शर्मा में आते हैं तो उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आते. अब गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने इस मसले पर बात की है.

क्या बोलीं सुनीता? 

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मैं ये जानना चाहती हूं कि कपिल शर्मा शो के जिस एपिसोड में हम लोग हिस्सा ले रहे हैं, कृष्णा अभिषेक ने उस एपिसोड का हिस्सा बनने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां स्टेज शेयर नहीं करना चाहतीं. पिछले साल नवंबर में, गोविंदा ने एक बयान जारी कर अपना रुख साफ किया था और उन्होंने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फैमिली इश्यूज पर कभी चर्चा नहीं करने की कसम खाई थी. एक जेंटलमैन की तरह उन्होंने वादा निभाया है. हम दूरी बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन ये अब एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गया है जहां मुझे इस मुद्दे पर बात करने की जरुरत है.'
 

सिर्फ पब्लिसिटी के लिए हमारे बारे में बोल रहे कृष्णा

उन्होंने कहा- 'हम जब भी शो में आते हैं तो वो मीडिया में सिर्फ पब्लिसिटी के लिए हमारे बारे में कुछ न कुछ कहते हैं. क्या फायदा है ये सब बोल कर? पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इसका कोई मतलब नहीं है. गोविंदा भले ही इस पर कुछ न बोलें, लेकिन ये मुझे परेशान कर रहा है. उसके बगैर भी तो हमारा शो हिट होता ही है, और ये वाला भी होगा.'

Advertisement

रेखा से SRK तक, TV शोज को प्रमोट कर रहे बॉलीवुड स्टार्स, TRP जुटाने का नया तरीका

 

Bigg boss OTT में फ्लॉप हुईं उर्फी, बोल्ड लुक्स से बटोरी सुर्खियां, क्या सलमान का शो है टारगेट?

तीन साल पहले कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट कर उन लोगों के बारे में लिखा था जो लोग पैसों के लिए डांस करते हैं. सुनीता इस पोस्ट से काफी नाराज हुई थीं. उन्हें लगता है कि कश्मीरा ने ये उनके पति गोविंदा के लिए लिखा था. अब सुनीता कहती हैं कि हमारे बीच सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि पिछले तीन सालों में दोनों परिवारों के बीच दरार और बढ़ गई है. 

नहीं देखना चाहती उनका चेहरा

सुनीता ने कहा-' वो कभी नहीं होगा. तीन साल पहले मैंने कहा था कि चीजें कभी नहीं ठीक होंगी, जब तक मैं जिंदा हूं. आप फैमिली के नाम पर अपमान और गलत व्यवहार नहीं कर सकते. हमने पाल पोसकर बड़ा किया तो सर पर चढ़ जाएंगे और बदतमीजी करेंगे. हमने उन्हें पाला है. मेरी सास के निधन के बाद अगर हमने कृष्णा को घर छोड़ने के लिए कहा होता तो क्या होता? जिन्होंने इनको पाल पोसकर बड़ा किया ये उन्हीं के साथ बदतमीजी पर उतर गए हैं. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि इश्यूज कभी सॉल्व नहीं होंगे और मैं अपनी जिंदगी में उनका चेहरा फिर कभी नहीं देखना चाहती.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement