Advertisement

बॉलीवुड

फैन संग संजय दत्त की फोटो ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • 1/7

संजय दत्त अपने फैंस के बीच हमेशा से पॉपुलर रहे हैं. इसके पीछे उनकी फिल्में ही नहीं बल्क‍ि एक्टर का अपने फैंस के प्रति लगाव भी बहुत बड़ा फैक्टर है. अब संजय दत्त की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वे अपने फैन के साथ फोटो ख‍िंचाते नजर आ रहे हैं.

फोटो-योगेन शाह 

  • 2/7

संजय इस फोटो में छोटे कद के अपने फैन के साथ देखे जा सकते हैं. संजय अपने फैन के साथ बात करते हुए भी नजर आए. 

फोटो-योगेन शाह

  • 3/7

इनमें संजय नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. संजय अपने नए हेयरकट में भी जंच रहे हैं. 

फोटो-योगेन शाह

Advertisement
  • 4/7

मालूम हो क‍ि संजय दत्त कुछ समय पहले ही अपना कैंसर ट्रीटमेंट करवा कर और ठीक होकर लौटे हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर इसकी जानकारी दी थी. 
 

  • 5/7

इस खबर के बाद से ही फैंस दिन-रात उनके जल्द ठीक होने की दुआ में लगे थे. कुछ समय बाद संजय दत्त ने कैंसर से ठीक होने का ऐलान किया. उन्होंने अपने फैंस को सारी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्र‍िया अदा क‍िया. 
 

  • 6/7

संजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों उनकी फिल्म सड़क 2 और तोरबाज रिलीज हुई थी. जहां सड़क 2 दर्शकों के बीच चल नहीं पाई वहीं तोरबाज को ऑडियंस और क्र‍िट‍िक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 
 

Advertisement
  • 7/7

उनकी आने वाली फिल्मों में शमशेरा, भुज द प्राइड ऑफ इंड‍िया, केजीएफ चैप्टर 2 और पृथ्वीराज शामिल है. केजीएफ 2 में संजय दत्त के होने से फैंस बेहद खुश हैं.  

फोटो-योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement