Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: वीकेंड पर मनोरंजन का डोज होगा डबल, रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:22 AM IST
  • 1/7

इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्साइटिंग फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. फैमिली के साथ आप इन्हें बैठकर देखना प्रिफर कर सकते हैं. अगर आपको कुछ हॉरर देखने का मन हो रहा है तो डिज्नी हॉटस्टार पर 'स्कूल ऑफ लाइज' का नया सीजन आया है, वो देख सकते हैं. 

  • 2/7

नेटफ्लिक्स पर फिल्म रिलीज हुई है, 'अ पार्ट ऑफ यू'. ये कहानी एक टीनेजर की है, जिसकी लाइफ में कुछ ऐसा वाकया घटता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी पलट जाती है. 

  • 3/7

जियो सिनेमा पर प्रतीक गांधी की फिल्म 'डेढ़ बीघा जमीन' रिलीज हुई है. खुशाली कुमार इसमें प्रतीक संग लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आ रही हैं. ये कहानी उस आम आदमी की है, जिसकी लैंड पर एक सरकारी शक्स कब्जा कर लेता है और वो सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. 

Advertisement
  • 4/7

अमेजन प्राइम पर 'पंचायत' का नया सीजन रिलीज हो चुका है. सचिव जी, किस तरह मंजू देवी को इलेक्शन जितवाने में मदद करते हैं. ये कहानी इस बार दिखाई गई है. 

  • 5/7

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज रिलीज हुई है 'रेजिंग वॉइसेस'. ये 17 साल की उस लड़की की कहानी है, जिसके साथ स्कूल में असॉल्ट होता है. छानबीन के दौरान पुलिस को उसका पर्सनल लाइफ के कई राज पता चलते हैं. 

  • 6/7

एक साधारण हाउसवाइफ जो अपने पति को इंग्लैंड की हाई सिक्योरिटी जेल से निकलने में मदद करती है. एक प्लान बनाती है जो काफी दिलचस्प होता है. फिल्म 'सावी' को आप थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/7

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'अ स्कूल ऑफ लाइज' का पहला सीजन रिलीज हुआ था. इस बार इसका दूसरा सीजन जी5 पर आया है. ये स्कूल के बच्चों की कहानी पर आधारित सीरीज है. हॉरर बेस्ड है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement