Advertisement

बॉलीवुड

घोड़ी चढ़े कंगना रनौत के भाई करण, सामने आई दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें

aajtak.in
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • 1/9

कंगना रनौत के घर इस वक्त जश्न का माहौल है. उनके भाई करण की शादी हो गई है और अब नई दुल्हन यानी कंगना की भाभी की तस्वीरें भी सामने आ गई है. कंगना और रंगोली चंदेल ने भाई की वेड‍िंग की फोटोज शेयर की हैं.

  • 2/9

कंगना ने भाई करण और भाभी अंजली का एक वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में शादी की रस्म के बीच जोड़े की फोटो ली जा रही है, जहां कंगना भी किसी रस्म को पूरा करती दिखाई दे रही हैं. इस बीच वे हिमाचली भाषा में बात करते हुए सुनी जा सकती हैं. 
 

  • 3/9

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आई है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है. आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया. आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं."
 

Advertisement
  • 4/9

रंगोली चंदेल ने भी वेड‍िंग फोटोज शेयर कर भाभी अंजली का पर‍िवार में स्वागत किया है. इन तस्वीरों को देख यह कहा जा सकता है कि करण और अंजली की जोड़ी बिल्कुल परफेक्ट  है. 
 

  • 5/9

बात करें कंगना की तो उन्होंने इस खास ओकेजन के लिए खास तैयारी भी की थी. वे पेस्टल कलर के ट्रेड‍िशनल कपड़ों में नजर आईं. वहीं रंगोली यलो सिल्क साड़ी में खूबसूरत दिखीं. 
 

  • 6/9

इससे पहले कंगना ने अपने दूसरे भाई अक्षत की बधाई रस्म का वीड‍ियो शेयर किया था. वीड‍ियो में भाई को हल्दी लगाते हुए कंगना ने इस रस्म के बारे में भी बताया था.
 

Advertisement
  • 7/9

उन्होंने लिखा था- 'आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें, बधाई हिमाचल की एक परम्परा है शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है, अक्षत की शादी नवंबर में है आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं'. 
 

  • 8/9

अक्षत के बधाई रस्म के बाद कंगना ने करण के हल्दी रस्म का वीड‍ियो शेयर किया था. इसके लिए कंगना ने मरून कलर का सूट पहना था. कंगना ने बताया था कि उनके घर में दस साल बाद शादी का मौका आया है.
 

  • 9/9

वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म थलाईवी की शूट‍िंग कर रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म के सेट से तस्वीरें भी साझा की थी. यह फिल्म तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयलल‍िता पर आधार‍ित है.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement