Advertisement

बॉलीवुड

भाई ईशान रोशन की शादी में नाचे ऋतिक रोशन, बहन पश्मीना ने ढाया कहर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • 1/8

ऋतिक रोशन के कजिन भाई और म्यूजिक कम्पोजर राजेश रोशन के बेटे ईशान रोशन की शादी धूमधाम से हुई. मुंबई में रोशन परिवार का घर सजा हुआ था और सभी खुशी से झूम रहे थे. 23 दिसंबर को ईशान की शादी हुई.

All Photos: Yogen Shah

  • 2/8

भाई ईशान की शादी में एक्ट्रेस पश्मीना रोशन का भी जबरदस्त लुक देखने को मिला. सी ग्रीन कलर के लहंगे में पश्मीना का अंदाज देखने लायक था. उन्होंने हाथ जोड़कर मेहमानों का स्वागत किया.

  • 3/8

पश्मीना रोशन के हाथों में मिनिमल मेहंदी लगी थी. तो वहीं अपने न्यूट्रल मेकअप के साथ वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बनठन कर निकलीं पश्मीना का चेहरा ग्लो कर रहा था, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी बढ़ा रहा था.

Advertisement
  • 4/8

  • 5/8

एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन को नई दुल्हन ऐश्वर्या सिंह रंग पोज करते देखा गया. लाल और गोल्डन जोड़े में ऐश्वर्या में बेहद प्यारी लग रही थीं. राकेश रोशन को व्हाइट कुर्ता पायजामा और सदरी पहने देखा गया.

  • 6/8

रोशन परिवार ने ईशान की शादी में जमकर डांस किया. ढोल पर ऋतिक रोशन भी खूब नाचते. भाई की बारात में ऋतिक का डांस देखने लायक था.

Advertisement
  • 7/8

इस शादी में रोशन परिवार के रिश्तेदार और करीबी दोस्त भी पहुंचे. ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी ईशान रोशन की शादी में मेहमान बनीं. उन्हें पंजाबी सूट में भी एक रस्म के दौरान देखा गया था.

  • 8/8

ईशान रोशन, राजेश रोशन और कंचन रोशन के बेटे हैं. वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बड़े भाई ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' और 'सुपर 30' में काम कर चुके हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement