Advertisement

बॉलीवुड

Disha Patani ने हाई स्लिट ड्रेस में ढाया कहर, अर्जुन-मलाइका का स्टाइलिश अंदाज, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • 1/14

'राष्ट्र कवच ओम' स्टार आदित्य रॉय कपूर भी रेड कार्पेट पर अपने पूरे स्टाइलिश अवतार में पहुंचे. उन्होंने मैचिंग ब्लेजर और पैन्ट्स के साथ वाइट शर्ट पहनी थी. कैजुअल तरीके से ड्रेस होकर पहुंचे आदित्य, कैमरों के लिए पोज करते बहुत स्टाइलिश लगे. 

  • 2/14

अदा शर्मा अपने अनोखे फैशन सेन्स के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी रेड कार्पेट पर उनका लुक काफी अलग रहा. अदा ने एक खास गाउन पहना था जिसे देखकर कोई धोखा खा जाए कि ये शायद पत्तों से बना है. अदा अपने आउटफिट के जरिए प्रकृति से प्रेम करने का मैसेज दे रही थीं. 

  • 3/14

अपारशक्ति खुराना का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत एफर्टलेस लग रहा था. मगर ब्लैक टीशर्ट और पैंट के साथ ब्राउन ब्लेजर में वो लग काफी स्टाइलिश रहे थे. कुछ दिन पहले अपारशक्ति अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना कर लौटे हैं. 

Advertisement
  • 4/14

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी अवार्ड फंक्शन में पहुंचे. दोनों की आउटफिट का कलर तो मिलता-जुलता लग ही रहा था. इसके साथ ही वो बहुत स्टाइलिश भी लग रहे थे. बतौर कपल इन दोनों ने इस इवेंट पर एक अवार्ड भी जीता. 

  • 5/14

दिशा पाटनी की ब्लैक लेदर ड्रेस रेड कार्पेट की हाईलाइट रही. इस हाल्टर-नेक ड्रेस में जब दिशा पहुंचीं, तो सबकी निगाहें उन पर थीं. कैमरों के लिए दिशा ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में पोज भी किया. 

  • 6/14

कृति सेनन ने इस इवेंट के लिए एक ब्लैक वेलवेट गाउन चुना. फुल स्लीव, डीप नेकलाइन और हाई स्लिट के साथ उनकी आउटफिट कहर धा रही थी. साथ में अपनी बेहतरीन मुस्कराहट बिखेरतीं कृति, रेड कार्पेट पर अपने शानदार अंदाज में दिखीं. 

Advertisement
  • 7/14

'रॉकेट्री: द नाम्बि इफेक्ट' के लिए जमकर तारीफें बटोर रहे माधवन, अपने स्टाइल से भी महफिल लूटने निकले थे. बेक शर्ट के साथ शानदार प्रिंटेड पैंट्स पहने माधवन का टशन जबरदस्त लग रहा था. 

  • 8/14

रेड कार्पेट पर एक और कपल रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी का भी फैशन जानदार रहा. जहां एक ओर रकुल ने एक चमचमाता ब्लैक आउटफिट पहना था, वहीं जैकी एक वाइट सूट में थे. दोनों ने साथ में कैमरों के लिए पोज भी किया. 

  • 9/14

'पुष्पा' स्टार रश्मिका मंदाना की रेड आउटफिट पर तो लोगों की नजर अटकी ही रह गई. ऊपर से उन्होंने इवेंट कवर करने आए सभी फोटोग्राफर्स के साथ पोज कर के सभी का दिल जीत लिया. 

Advertisement
  • 10/14

'फुकरे' एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का ट्रांसफॉर्मेशन बहुत शानदार है. अवार्ड इवेंट पर ऋचा अपने खास अंदाज में पिंक आउटफिट में पहुंचीं तो देखने वाले देखते ही रह गए. 

  • 11/14

शहनाज का गाउन बहुत शानदार लग रहा था. ऊपर से उनका हेयरस्टाइल उनके लुक को और भी शानदार बना रहा था. रेड कार्पेट पर शहनाज जिस टशन से पहुंचीं वो कमाल था. 

  • 12/14

शिल्पा का फैशन गेम यंग एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर देता है. उनका ऑफ-शोल्डर रेड गाउन शानदार फैशन स्टेटमेंट लग रहा था. 

  • 13/14

टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में गिने जाने वाले करण और तेजस्वी का फैशन गेम भी बहुत शानदार था. तेजस्वी की ब्लैक ड्रेस तो कमाल थी ही, करण का ब्लैक एंड ब्लू कॉम्बिनेशन भी जोरदार था. 

  • 14/14

'शमशेरा' एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी रेड कार्पेट पर फैशन का जलवा बिखेरा. पिंक ब्लाउज के साथ उनका ब्लैक गाउन बेहद अमेजिंग रहा. 

फोटोज- योगेन शाह

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement