Advertisement

बॉलीवुड

धर्मेंद्र का वो फार्महाउस जहां उन्होंने बिताए अपने आखिरी पल, अंदर से है इतना आलीशान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड के एक और दौर का अंत हो चुका है. एक्टर धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. ये पल उनके परिवार और फैंस के लिए बेहद दुखद है. सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. धर्मेंद्र का घर वैसे तो जुहू में है. लेकिन एक्टर आमतौर पर वहां नहीं रहते थे. वो अपने लोनावला वाले फार्महाउस पर रहते थे, जहां एक्टर अपने स्टाफ के साथ खेती-बाड़ी किया करते थे.

Photo: Instagram @aapkadharam

  • 2/8

धर्मेंद्र का फार्महाउस लोनावला में 100 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है. यहां उनके कई सारे खेत हैं और बहुत सारी गाय-भैंस भी मौजूद हैं जिनका एक्टर पूरा पालन-पोषण करते थे.

Photo: Screengrab

  • 3/8

धर्मेंद्र अपने इंस्टाग्राम पर फार्महाउस में मौजूद भैंसों के झुंड की वीडियो और फोटो भी शेयर करते थे. फार्महाउस में एक छोटा सा तालाब भी है, जहां उनकी सभी गाय-भैंस नहाने जाती थीं.

Photo: Aajtak

Advertisement
  • 4/8

धर्मेंद्र को अक्सर अपने फार्महाउस पर मौजूद किसानों और स्टाफ के साथ बातचीत करते देखा गया था. वो फैंस को अपने फार्म पर उगी फल-सब्जियों की झलक दिखाते रहते थे.

Photo: Screengrab

  • 5/8

धर्मेंद्र के लोनावला वाले फार्महाउस पर एक शानदार स्विमिंग पूल भी है जिसमें एक्टर कई बार स्विमिंग करते देखे गए थे. वो अपनी वीडियोज शेयर करके अपनी फिटनेस की झलक दिखाते थे.

Photo: Screengrab

  • 6/8

अपने लोनावला वाले फार्महाउस पर धर्मेंद्र को कई बार खुश देखा गया था. वो अलग-अलग चीजें करके जिंदगी को हर पल कैसे खुशी-खुशी जीना है, इसकी सीख दिया करते थे. धर्मेंद्र का एक वीडियो भी था, जिसमें एक्टर 87 की उम्र में फार्म पर खुद की खरीदी पहली गाड़ी चलाते दिखाई दिए थे.

Photo: Screengrab

Advertisement
  • 7/8

धर्मेंद्र अपने फार्महाउस पर ही अपना ज्यादा समय बिताते थे. उन्होंने आसपास की हरियाली और साफ वातावरण में ही अपना बाकी बचा जीवन गुजारा. हालांकि वो इस बीच कभी-कभी ही मुंबई आते थे.

Photo: Screengrab

  • 8/8

बता दें कि धर्मेंद्र की तबीयत 10 नवंबर के दिन खराब बताई गई थी. उन्होंने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जहां पूरा देओल परिवार मौजूद था. इस मौके पर पूरे परिवार को इमोशनल होता देखा गया. बाद में उन्हें घर पर शिफ्ट किया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Photo: Instagram @aapkadharam

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement