Advertisement

बॉलीवुड

करीना कपूर से सना खान तक, मालदीव्स में फिर लगा सितारों का मेला

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • 1/12

कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन दूसरी लहर के बाद देश में धीरे-धीरे आम जिंदगी पटरी पर लौट आई है. फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो फिल्में सिनेमा में रिलीज होने लगी हैं, शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और सितारों का अपना वेकेशन भी. 
 

  • 2/12


ऐसे में सितारे मालदीव्स ना जाएं ऐसा तो हो नहीं सकता. मालदीव्स बॉलीवुड सितारों की सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. 
 

  • 3/12

एक बार फिर मालदीव्स पर हिंदी फिल्म-टीवी के सितारों की भीड़ जुटने लगी है. करीना कपूर खान से लेकर गौहर खान तक मालदीव्स वेकेशन के लिए गए.

Advertisement
  • 4/12

मालदीव्स ने लगा दिया था बैन
इसी साल अप्रैल में भारत में कोविड की भयंकर दूसरी लहर को देखते हुए वहां लोगों को जाना प्रतिबंधित हो गया था. मालदीव्स ने उस दौरान भारत से लोगों के आने पर एक तरह से बैन लगा दिया था. फ्लाइट्स भी बंद हो गई थी. कई टूरिस्ट को कोविड केसेज बढ़ने के कारण आईलैंड छोड़ने भी पड़े थे. 

  • 5/12

गौहर खान को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो पति जैद दरबार के साथ मालदीव्स वेकेशन के लिए निकली हैं. गौहर की तस्वीरें वायरल हैं. 

  • 6/12

एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स गई थीं. उन्होंने वहां पति सैफ अली खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया. सैफ के साथ पोज भी दिए.

Advertisement
  • 7/12

वहीं करीना ने अपने बेटों जेह और तैमूर के साथ भी समय बिताया. करीना ने मालदीव्स ट्रिप की कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. 

  • 8/12


सना खान ने अब शोबिज इंडस्ट्री को बाय बाय कह दिया है. वो अब अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. पति संग क्वालिटी समय बिता रही हैं. 

  • 9/12


सना पति के साथ मलादीव घूमने गई थीं. बुर्का पहने सना खान की कई तस्वीरें सामने आई थीं. सना ने इस ट्रिप पर पति के साथ खूब एंजॉय किया. 

Advertisement
  • 10/12


एक्ट्रेस स्मृति खन्ना भी अपनी बेटी और पति के साथ मलादीव गईं. वहां से बिकिनी पहने और समंदर किनारे एंजॉय करते हुए स्मृति ने फोटोज शेयर कीं.
 

  • 11/12


नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदाना का मालदीव में ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. स्वीम सूट, बिकिनी, मोनोकनी में सुरभि की खूब तस्वीरें सामने आईं.

  • 12/12


मौनी रॉय अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. उन्होंने मालदीव ट्रिप को खूब एंजॉय किया था. उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का सबूत है.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement