Advertisement

बॉलीवुड

जब दुल्हन के जोड़े में नजर आईं ये अनमैरिड एक्ट्रेसेज, ब्राइडल लुक पर टिकी निगाहें

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • 1/11

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की वेड‍िंग पर उनके ब्राइडल लुक्स कई बार वायरल होते देखे गए हैं. पर वेड‍िंग के अलावा एक्ट्रेसेज ने ऐड या मैगजीन या फिर ब्राइडल कलेक्शन के लिए भी दुल्हन के जोड़े में कहर ढाया है. आल‍िया भट्ट, कटरीना कैफ और अब कृति सेनन का ब्राइडल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए देखें बॉलीवुड की दूसरी अनमैरिड एक्ट्रेसेज का ब्राइडल लुक. 

  • 2/11

कृति सेनन 

कृति ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 'नूरानियत' कलेक्शन के रेड लहंगे में नजर आईं. हेवी रेड लहंगा, माथे पर कुमकुम की बिंदी, मांगटीका, लाल चूड़ी और कलीरें पहन कृति परफेक्ट ब्राइड लग रही हैं. 

Photo: @kritisanon

  • 3/11

कटरीना कैफ 

कटरीना ने एक ऐड शूट के लिए ब्राइडल लुक कैरी किया था. जूलरी के इस ऐड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन कटरीना के पेरेंट्स बने थे. इसकी तस्वीर अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी. पेस्टल कलर के लहंगे और हैवी जूलरी में सजी कटरीना कैफ किसी अप्सरा से कम नहीं नजर आईं. 

Photo: @amitabhbachchan

Advertisement
  • 4/11

पर‍िणीति चोपड़ा 

एक्ट्रेस पर‍िणीति चोपड़ा ने एक मैगजीन के लिए ब्राइडल फोटोशूट करवाया था. पीच कलर के लहंगे और, मांगटीका, गले में हैवी नेकपीस और नाक में नथनी पहने इस ब्राइडल लुक में पर‍िणीति स्टन‍िंग लग रही थीं. 

Photo: @parineetichopra 

  • 5/11

तारा सुतार‍िया 

तारा सुतार‍िया ने जूलरी ऐड के लिए ब्राइडल लुक अपनाया था. भारी भरकम लहंगा, कुंदन और मोतियों से जड़े गहनों में तारा कहर ढा रही थीं. 

Photo: @tarasutaria

  • 6/11

कियारा आडवाणी 

कियारा को दुल्हन के जोड़े में तो कई दफा देखा जा चुका है, पर उनके ब्राइडल फोटोशूट भी गजब ढाते हैं. डिजाइनर विक्रम फडनिश के लिए कियारा ने मरून लहंगे को पहन रैंप वॉक किया था. जरी काम काम किए लहंगे के साथ उन्होंने सिर पर नेट का दुपट्टा लगाया था. लाइट जूलरी के साथ उन्होंने मराठी स्टाइल का नथ पहना था जिसमें कियारा बेहद खूबसूरत नजर आईं. 

Advertisement
  • 7/11

श्रद्धा कपूर 

श्रद्धा कपूर ने रेड ब्राइडल लुक में रैंप वॉक किया था. उन्होंने डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के ब्राइडल कलेक्शन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. रेड लहंगा-फुल स्वील्स ब्लाउज और फोरहेड को कवर करता उनका मांगटीका श्रद्धा को एक यूनीक ब्राइडल लुक दे रहा था.

Photos: @shraddhakapoor  

  • 8/11

सारा अली खान 

सारा अली खान ने वैसे तो कई ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट्स में अपने जलवे बिखेरे हैं, पर ब्राइडल लुक की बात ही कुछ और है. अबु जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन को पहनकर सारा ने रैंप वॉक किया था. बिना जूलरी के पिंक लहंगे में भी सारा का कोई जवाब नहीं था. उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को सिर पर चुनरी डालकर कंप्लीट किया था.

Photo: Social Media 

  • 9/11

जाह्नवी कपूर 

जाह्नवी कपूर ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कलेक्शन को शोकेस किया था. बेहद खूबसूरत लहंगे में कुंदन की जूलरी में जाह्नवी किसी रॉयल ब्राइड से कम नहीं लग रही थीं. उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद की गई थी. 

Photo: @janhvikapoor

Advertisement
  • 10/11

जैकलीन फर्नांड‍िस 

जैकलीन को फिल्मों में दुल्हन के रूप में देखा जा चुका है. लेक‍िन मैगजीन फोटोशूट के लिए उनका ब्राइडल लुक कुछ अलग ही था. ब्राइड्स टुडे और हार्पर बाजार मैगजीन के लिए जैकलीन ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया था. दुल्हन के लुक में हर बार उनकी तस्वीरें वायरल हुई हैं.

@jacquelinefernandez

 

  • 11/11

आल‍िया भट्ट 

आल‍िया बड़े पर्दे पर तो कई बार  दुल्हन के रूप में नजर आ चुकी हैं, पर इसके अलावा भी उनका ब्राइडल अवतार काफी पॉपुलर हुआ है. ब्राइडल क्लोद‍िंग ब्रांड के लिए आल‍िया ने एक बार फिर बदुल्हन का जोड़ा पहना था. रेड कलर के लहंगे में आल‍िया को देख नजरें नहीं हटा सकते. 

Photo: @aliabhatt

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement