बॉलीवुड की 'डीवा' एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों मालवीद में वेकेशन पर हैं, जहां वो खुलकर हर एक पल एन्जॉय कर रही हैं. अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए कुछ स्टनिंग फोटोज भी शेयर की हैं.
Photo: Instagram @ananyapanday
फोटोज में अनन्या का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. उन्होंने एक सफेद बिकिनी पहने समंदर के किनारे कई बेहतरीन पोज दिए हैं. उनके लुक को देखकर यूजर्स की आंखें थमी की थमी रह गईं.
Photo: Instagram @ananyapanday
अनन्या ने बिकिनी पहने इस दौरान सनबाथिंग का भी मजा लिया. वो रिलैक्स मोड में काफी खूबसूरत दिखीं. इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने एब्स भी फ्लॉन्ट किए.
Photo: Instagram @ananyapanday
अनन्या ने बीच पर सनबाथ लेने के अलावा समंदर में स्कूबा डाइविंग भी की. उन्होंने समुद्री टर्टल के साथ स्विमिंग के मजे लिए. इसके साथ-साथ उन्होंने डॉल्फिन और कई प्रकार की मछलियों को भी मालदीव के समंदर में देखा.
Photo: Instagram @ananyapanday
मालदीव वेकेशन पर अनन्या ने स्पा के भी मजे लिए. अनन्या ने वेकेशन के एक्सपीरियंस को फैंस संग भी शेयर किया.
Photo: Instagram @ananyapanday
अनन्या के वेकेशन फोटोज पर कई लोगों ने खूब प्यार बरसाया. उन्हें एक्ट्रेस का ग्लैमरस और कैजुअल लुक बेहद पसंद आया. कुछ फैंस ने कमेंट में अनन्या की तारीफ में लिखा कि कोई इतना खूबसूरत कैसे दिख सकता है. फैंस के अलावा उनकी मां भावना को भी बेटी की फोटोज पसंद आईं.
Photo: Instagram @ananyapanday
बात करें अनन्या के प्रोजेक्ट्स की, तो वो जल्द कार्तिक आर्यन संग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मेकर्स इसे फरवरी 2026 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं.
Photo: Instagram @ananyapanday