Advertisement

बॉलीवुड

23 साल की एक्ट्रेस, रिवीलिंग फोटोशूट पर फिदा हुए फैन्स, बोले- जीन्स का बटन बंद करना भूल गईं?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर एक बार फिर से स्पॉटलाइट में आ गई हैं. किसी और चीज के कारण नहीं, बल्कि सिजलिंग फोटोशूट की वजह से. 

  • 2/8

हाल ही में अवनीत ने डेनिम और ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर फोटोशूट करवाया है. इसके साथ उन्होंने क्रोशिया का श्रग कैरी किया है. 

  • 3/8

अवनीत ने जीन्स का बटन ओपन रखा है. न्यूड मेकअप और कर्ली बाल रखे हैं. कर्टेन्स और एक केज को प्रॉप मानकर उन्होंने ये फोटोशूट करवाया है. 

Advertisement
  • 4/8

फैन्स के बीच अवनीत का ये फोटोशूट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर किसी की नजरें उनके जीन्स के बटन पर हैं. 

  • 5/8

एक फैन ने लिखा- शायद आप जीन्स का बटन बंद करना भूल गईं. एक और फैन ने लिका- इस तरह के फोटोशूट करवाकर आपको क्या हासिल होता है. 

  • 6/8

एक और फैन लिख रहा है कि आप पहले से ही बड़ी स्टार हैं. अच्छी फिल्में करें और लाइमलाइट में आएं. इस तरह का फोटोशूट न कराएं. 

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि हाल ही में अवनीत को शांतनु माहेश्वरी के साथ फिल्म 'लव इन वियतनाम' में देखा गया. थियटर्स में ये फइल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. 

  • 8/8

इसके अलावा अवनीत पब्लिक में काफी स्पॉट होती हैं. पैप्स भी इन्हें कैप्टचर करने के लिए बेसब्र रहते हैं. अवनीत का अगला प्रोजेक्ट क्या है, उसके बारे में अभी उन्होंने नहीं बताया है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement