Odisha TET Answer Key 2021: एग्‍जाम आंसर की जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

Odisha TET Answer Key 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, BSE ओडिशा ने अपनीआधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर आंसर की जारी की है जिसे डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है. उम्‍मीदवार जारी आंसर की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement
OTET 2021 Answer Key: OTET 2021 Answer Key:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • एग्‍जाम 09 अप्रैल को आयोजित किया गया है
  • आंसर की सभी सेट के लिए जारी की गई है

Odisha TET Answer Key 2021: ओडिशा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट, (OTET 2021) की आंसर की जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्‍मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और एग्‍जाम आंसर की डाउनलोड करें. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, BSE ओडिशा ने अपनीआधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर आंसर की जारी की है जिसे डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है. एग्‍जाम 09 अप्रैल को आयोजित किया गया था. फिलहाल आंसर की पेपर 1 और 2 दोनों के लिए जारी की गई है. 

Advertisement

OTET Answer Key 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर विजिट करें.
स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा अन्‍य डिटेल्‍स दर्ज करें.
स्‍टेप 4: सब्मिट करें और आंसर की स्‍क्रीन पर आ जाएगी.
स्‍टेप 5: आंसर की अपने पास डाउनलोड कर लें.

उम्‍मीदवार जारी आंसर की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का लिंक भी कुछ समय में एक्टिवेट कर दिया जाएगा. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-फाइनल (प्रोविजनल) अथवा 1st स्‍कोरिंग की ही जारी की गई है.

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement