घर पर फंदे से लटकी मिली सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला की लाश

Softwar engineer committed suicide 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला की लाश नोएडा-78 स्थित सोसायटी के फ्लैट में फंदे से लटकी पाई गई. ससुरालवालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर झगड़े के आरोप सामने आए हैं.

Advertisement
नोएडा-78 के आदित्य अर्बन कासा में रहती थी मृतका(फोटो-आजतक) नोएडा-78 के आदित्य अर्बन कासा में रहती थी मृतका(फोटो-आजतक)

राहुल झारिया / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

नोएडा सेक्टर-78 स्थ‍ित एक रेसीडेंसी के फ्लैट में रविवार शाम एक 25 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव उसके ही फ्लैट में पंखे से लगाए गए फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में झूलता पाया गया. शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि उसने खुदकुशी की है.

पुलिस के मुताबिक, नोएडा थाना फेस-3 इलाके के सेक्टर-78 में स्थित आदित्य अरबन कासा सोसाइटी है. इस सोसाइटी में बीते 4 महीने से श्रेया नाम की युवती अपने पति के साथ रह रह रही थी.

Advertisement

बीते रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि किसी युवती का शव फ्लैट के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को मामले की सूचना दी.

मृतका के परिजनों द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने मृतका के ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है, कि महिला की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी और वह एक निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करती थी.

मृतका का उसके पति और उसके ससुरालवालों से दहेज को लेकर झगड़ा चलने की जानकारी भी सामने आई है. पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि श्रेया के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement