scorecardresearch
 
Advertisement

World War: किसी भी वक्त छिड़ सकता है विश्वयुद्ध! पुतिन ने नाटो देशों को दे दी बड़ी चेतावनी

World War: किसी भी वक्त छिड़ सकता है विश्वयुद्ध! पुतिन ने नाटो देशों को दे दी बड़ी चेतावनी

50 दिन की जंग के बाद यूक्रेन बहुत ही भयानक स्थिति में है. बूचा के नजदीक एक गांव में रूसी कब्जे के बाद हालात खराब हैं. बूचा में रूसी फौजों के जाने के बाद तबाह और कबाड़ हुए हथियारों का जखीरा सामने आया है. ये वो टैंक और गाड़ियां हैं जो यूक्रेनी फौज ने तबाह किए हैं. यूक्रेन की स्थिति तो वैसी ही खराब हैं लेकिन अब पुतिन ने नाटो देशों को चेतावनी दे दी है कि अगर उन्होंने यूक्रेन की मदद करना जारी रखा तो किसी भी समय तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन आने वाले नाटो वाहनों पर हमले का हक़ है, यूक्रेन की मदद की तो हमला करेंगे. देखें पूरी वीडियो.

After 50 days of the war, Ukraine is in a very bad situation. NATO countries are coming in support and help of Ukraine. But Putin has warned NATO countries that if they continue to help Ukraine, then the third world war could start at any time. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement