scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 1026 सैनिकों ने किया सरेंडर, रूस ने जारी किया VIDEO

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 1026 सैनिकों ने किया सरेंडर, रूस ने जारी किया VIDEO

रूसी फौज के भीषण हमले के बीच मारियूपोल में यूक्रेन की 36वीं मैरीन ब्रिगेड के 1026 जवानों ने सरेंडर कर दिया है. इसमें 162 अफसर शामिल हैं. ये दावा रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से किया गया है. रूसी टेलीविजन ने सरेंडर की तस्वीरें भी दिखाई हैं. रूस का ये भी दावा है कि उसने मारियूपोल के पोर्ट पर कब्जा कर लिया है. उधर, बूचा, मारियूपोल, खारकीव, बोरोदियांका, इरपिन, मिकोलैव, लुबियांका और कीव में जंग की विनाशलीला साफ नजर आ रही है. बर्बाद हुई इमारतें, मलबों का ढेर, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं यूक्रेन आपात सेवा के लोग. आखिर जंग का खात्मा कब होगा?

1026 soldiers of Ukraine's 36th Marine Brigade including 162 officers have surrendered in Mariupol. Russian Defense Ministry has claimed this by releasing pictures of the surrender. Russia also claims that it has captured the port of Mariupol. Watch this video.

Advertisement
Advertisement